Shubman-Gill-Sara-Tendulkar-Will-Get-Married-After-World-Cup-2023
`

Shubman Gill : अपने देश में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) शानदार प्रदर्शन कर रही है। इंग्लैंड को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में लगातार छठवी जीत हासिल की है। इस वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इसी बीच टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की शादी की बातें सोशल मीडिया पर चल रही है और शुभमन और सारा का एक साथ फोटो वायरल हो रहा है। आगे हम इस खबर के बारें में विस्तार से चर्चा करने वाले है।

वायरल हुई शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर  की फोटो

Shubman Gill And Sara Tendulkar
Shubman Gill And Sara Tendulkar

वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) का फोटो वायरल हो रहा है। कुछ फैंस ऐसा मानते है की शुभमन गिल और सारा दोनों एक-दूसरे से प्यार करते है लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है। जब इंटरनेट पर दोनों की तस्वीरें वायरल हुई तो फैंस को दोनों के बीच प्यार वाली बात का यकीन हो गया और फैंस ऐसा मनाने लगे की दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे। शुभमन और सारा के शादी की खबरों की हम कोई पुष्टि नहीं करते है

यह भी पढ़े,,6,6,6,6,6,6,6…. रियान पराग ने बल्ले से मचाई ऐसी तबाही, टूट गया सहवाग-बटलर जैसे दिग्गजों का विश्व रिकॉर्ड

एडिट की गई है वायरल तस्वीर

Shubman Gill
Shubman Gill

इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की बेटी वायरल तस्वीरें को अगर गौर से देखा जाए तो साफ तौर पर पता चलता है,की यह तस्वीर एडिट की गई है।

इस तस्वीर में दोनों एक साथ दिखाई दे रहे है पर असल में यह तस्वीर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की नहीं बल्कि यह तस्वीर सारा तेंदुलकर और उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की है। इस तस्वीर को सारा ने अपने भाई अर्जुन को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए पोस्ट किया था। जबकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शुभमन और सारा की तस्वीर पूरी तरह से एडिट की गई है

https://www.instagram.com/p/CxktWaovXUq/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f89b892d-ec3b-4efb-9e4d-13eb814bed87&img_index=1

यह भी पढ़े,,टूटा F.R.I.E.N.D.S सीरीज का ग्रुप, ‘चैंडलर बिंग’ मैथ्यू पैरी की हुई मौत, वजह जानकर फैंस को लगा बड़ा सदमा 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...