Shubman Gill : शुभमन गिल (Shubman Gill) जब लय में होते हैं तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल होता है और यह श्रीलंकाई गेंदबाजों से अच्छा कौन जानेगा। Shubman Gill ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते हुए 116 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 14 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी बल्लेबाजी से न सिर्फ गेंदबाजों को निराश किया, बल्कि फैंस को भी दोहरी खुशी दी।
Shubman Gill ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को बनाया खिलवाड़
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी आतिशी पारी से सभी का दिल जीत लिया, दरअसल हम गिल की जिस पारी की बात कर रहे हैं, वह उन्होंने 15 जनवरी 2023 को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में खेली थी।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी की शुरुआत सावधानी से की, लेकिन जल्द ही उन्होंने गेयर बदला और कई खूबसूरत शॉट्स लगाए। गिल ने 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अगले 50 रन बनाने के लिए केवल 37 गेंद लिए। उनकी पारी में 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
यह भी पढ़ें-पंत-अय्यर, जायसवाल नदारद! DC, MI, KKR सितारों का जलवा, T20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन तय
गिल के अलावा दिखा किंग कोहली का जलवा
गिल ने 97 गेंदों पर 116 रन बनाकर कसुन राजिथा की गेंद पर आउट हुए। गिल के अलावा विराट कोहली ने 110 गेंदों पर नाबाद 166 रनों की शानदार पारी खेली । विराट कोहली ने 13 चौके और 8 छक्के लगाए।
विराट और गिल की पारियों की बदौलत टीम इंडिया (Team India) ने 50 ओवरों में 390 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विराट और गिल ने अपनी बल्लेबाजी से श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और भारत को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
केवल 73 रनों पर सिमटी श्रीलंका, भारत ने 317 रनों से हराया
391 रनों के लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सामने मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की गेंदों का कोई जवाब नहीं था, श्रीलंकाई बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरसते है।
नतीजा यह निकला की पूरी की पूरी टीम मात्र 73 रनों पर सिमट गई और भारतीय टीम को 317 की बड़ी जीत मिली। श्रीलंका के लिए नविंदु फर्नांडो ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए, जबकि शमी और कुलदीप को 2-2 विकेट मिले।
यह भी पढ़ें-जया बच्चन ने निरहुआ को शूटिंग में डंडे से धुना, अभिनेता ने खुद सुनाई आपबीती