Gill Set To Retire From T20 Format After Asia Cup
Gill set to retire from T20 format after Asia Cup

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एशिया कप 2025 के बाद टी20 फॉर्मेट से विदाई लेने का फैसला कर लिया है. यह खबर सामने आते ही क्रिकेट प्रेमियों के बीच हलचल मच गई है. गिल, जिन्हें भविष्य का कप्तान माना जाता था, अब पूरी तरह टेस्ट और वनडे पर ध्यान केंद्रित करेंगे. इस बीच, आइए जानें कि क्या एशिया कप के बाद गिल का टी-20 प्रारूप से संन्यास लेना वाकई तय है.

क्यों लिया Gill ने यह बड़ा फैसला?

Shubhman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट और वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, टी20 में उनका स्ट्राइक रेट और एग्रेसिव एप्रोच अक्सर सवालों के घेरे में रहा। क्रिकेट जानकारों का मानना है कि गिल खुद भी यह महसूस कर रहे थे कि वह लंबे फॉर्मेट में ज्यादा सहज हैं. यही वजह है कि उन्होंने एशिया कप के बाद टी20 से संन्यास की घोषणा करने की तैयारी कर ली है.

Also Read…नई टीम से खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, खुद सोशल मीडिया पर किया चौंकाने वाला ऐलान

टीम इंडिया को मिलेगा नया उपकप्तान

शुभमन गिल (Shubman Gill) की विदाई के बाद टीम इंडिया को एक नए उपकप्तान की ज़रूरत होगी. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, इस रेस में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या जैसे नाम सबसे आगे चल रहे हैं. खासकर पंत की वापसी के बाद उनका अनुभव और नेतृत्व क्षमता उन्हें मज़बूत दावेदार बनाते हैं.

गिल ने अब तक लगभग 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 1200 से ज्यादा रन बनाए हैं. कई मौकों पर उन्होंने पारी को संभाला और टीम को मज़बूत शुरुआत दी. हालांकि, बड़े टूर्नामेंटों में उनकी निरंतरता की कमी चर्चा का विषय रही. यही कारण है कि उनके संन्यास के फैसले को क्रिकेट विशेषज्ञ “सोच-समझकर लिया गया कदम” मान रहे हैं.

फैंस और साथी खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया

शुभमन गिल (Shubman Gill) के इस निर्णय से उनके फैंस भले ही निराश हैं, लेकिन सभी इस बात से सहमत हैं कि वह टेस्ट और वनडे में भारत को नई ऊँचाइयों तक पहुंचा सकते हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाओं और बधाइयों के संदेश मिल रहे हैं. वहीं, टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों ने भी उनके फैसले का सम्मान करते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।

Gill से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...