भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम (IND vs WI) के साथ में उन्हीं की धरती पर टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच जहां टीम इंडिया (Team India) ने तीसरे दिन में ही जीत लिया था, वहीं दूसरा टेस्ट मैच के 3 दिन पूरे हो गए हैं। इस सीरीज में जहां भारत के तमाम बल्लेबाज बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस बीच टीम इंडिया (Team India) का एक ऐसा प्लेयर भी हैं जो इस सीरीज में बहुत ही बेकार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के इस खिलाड़ी का पिछले 1 साल का रिकॉर्ड बहुत ही बेहतरीन रहा है और 7 अंतर्राष्ट्रीय शतक भी इन्होंने में जड़े हैं।
अपनी फॉर्म भुला ये बल्लेबाज
आपको बताते चलें कि अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहा टीम इंडिया (Team India) का यह क्रिकेटर ओर कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम का युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) है। जिन्होंने आईपीएल 2023 में बल्ले से धूम मचा दी थी और ऑरेंज के भी अपने नाम की थी। उस इस सीजन में उन्होंने 900 से अधिक रन भी बनाए। लेकिन आईपीएल में इतना बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद मानो इस क्रिकेटर को किसी की बुरी नजर लग गई है।
आईपीएल के बाद यह खिलाड़ी हर अंतर्राष्ट्रीय मैच में फ्लॉप हो रहा है। टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहले डब्लूटीसी फाइनल में पहली पारी में जहां 13 रन बनाए, तो वहीं दूसरी पारी में भी फैंस को निराश करते हो उन्होंने मात्र 18 रन बनाए। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उनका खराब प्रदर्शन जारी है और पहले मैच में उन्होंने केवल 6 रन बनाए और फिर दूसरे मैच की पहली पारी में 10 रन बनाकर आउट हो गए।
फॉर्म में लौटने के लिए करना होगा ये काम
गौरतलब है कि कोई खिलाड़ी एक बार बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद अक्सर अपनी फॉर्म से दूर चला जाता है। इसके पीछे का कारण कई बार यह भी होता है कि खिलाड़ी की कमजोरी या फिर स्ट्रेंथ को गेंदबाज समझ लेते हैं और उस हिसाब से बॉलिंग करते हैं, कि जिससे वह खिलाड़ी आउट हो सके। इसके अलावा मानसिक तनाव भी इसका एक कारण हो सकता है। लेकिन, यहां शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस तरीके की कोई परेशानी नजर नहीं आ रही है। ऐसे में उन्हें अपने क्रिकेट को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए खुद को ज्यादा मोटिवेट और सकारात्मक भी रखना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: ‘हमारे साथ नाइंसाफी हुई ..’ICC पर भड़के शोएब अख्तर, वर्ल्ड कप प्रोमो में पाकिस्तानी टीम को शामिल ना करने बहाए आंसू