Shubman Gill, Who Is Flopping In Test Cricket, May Be Out Of This Format
Shubman Gill : भारत और वेस्टइंडीज के बीच का पहला टेस्ट मुकाबला 3 दिनों के भीतर ही समाप्त हो गया। भारत में इस मुकाबले को पारी और 141 रनों के अंतर से जीत लिया। इस मुकाबले में जीत के हीरो साबित हुए यशस्वी जयसवाल जिन्होंने 171 रनों की दमदार पारी खेली। लेकिन इस मुकाबले में रोहित शर्मा यशश्वी जयसवाल की पारी से खुश होंगे लेकिन साथ में वह शुभमन गिल (Shubman Gill) के खराब फॉर्म से भी बहुत परेशान नजर आ रहे हैं। इस युवा बल्लेबाज का पिछले कुछ समय में भारत के बाहर बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है जिसकी वजह से ही लोग उनकी प्रतिभा पर सवालिया निशान उठा रहे।

विदेशों में जाते ही रूठ जाता है शुभमन गिल का बल्ला

टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप हुए गुजरात के खिलाड़ी पर मंडराया खतरा, लेना पड़ सकता है संन्यास

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस साल आईपीएल में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी शानदार बल्लेबाजी की सभी लोग तारीफ करते नजर आए थे। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से इस खिलाड़ी का बल्ला पूरी तरह से रूठा हुआ है। अब तक शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक बनाए हैं जिसमें 1 शतक भारत में देखने को मिला है वही दूसरा शतक बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ आया है। शुभमन गिल ने एशिया के बाहर खेले जाने वाले 7 मुकाबलों में सिर्फ 2 में ही अर्धशतक बनाया है। जिसमे से पहला अर्धशतक उनके डेब्यू सीरीज में आया था।

पिछली छह पारियों में शुभमन गिल का बल्ला रहा है पूरी तरह से खामोश

टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप हुए गुजरात के खिलाड़ी पर मंडराया खतरा, लेना पड़ सकता है संन्यास

शुभमन गिल (Shubman Gill) का एशिया के बाहर रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। बात करें इस खिलाड़ी की पिछली 6 पारियों की तब इस दौरान उन्होंने 6, 18, 13, 4 17, 8 और 28 रनों की छोटी पारियां खेली है। उनकी बल्लेबाजी की वजह से लोगों का यह मानना है कि हर खिलाड़ी सिर्फ एशिया में ही अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के इस आंकड़े को देखकर किसी को भी यकीन नहीं आ रहा है कि शुभमन गिल इस समय करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में भी यह खिलाड़ी खुद को साबित नहीं कर सका है। इसी वजह से अब वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल के ऊपर लोगों की नजर बनी रहेगी। क्योंकि यह मुकाबला उनके लिए बेहद अहम होने वाला है

ये भी पढ़े : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम, अश्विन को मिली कप्तानी, तो 6 IPL खिलाड़ियों को मौका