&Quot;वहां रहना मतलब मौत को दावत देना&Quot; Simon Doull ने पाकिस्तान के बारे में किया सनसनीखेज खुलासा, कहा-वहां मेरी जान को खतरा था
"वहां रहना मतलब मौत को दावत देना" Simon Doull ने पाकिस्तान के बारे में किया सनसनीखेज खुलासा, कहा-वहां मेरी जान को खतरा था

Simon Doull: न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर साइमन डूल (Simon Doull) ने PSL में कमेंटरी करने और पाकिस्तान में हुए अपने मानसिक उत्पीड़न को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। उनके इस बयान ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। दरअसल उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग यानि पीएसएल में कमेंटरी करते हुए बाबर आजम के स्ट्राइक रेट को लेकर टिप्पणी की थी। उनके इस स्टेटमेंट के बाद पाकिस्तान में बाबर आजम के फैंस भड़क गए थे। इतना कि साइमन डूल (Simon Doull) का होटल से बाहर निकलना ही दुश्वार हो गया था।

बाबर की स्ट्राइक रेट पर उठाया था सवाल

&Quot;वहां रहना मतलब मौत को दावत देना&Quot; Simon Doull ने पाकिस्तान के बारे में किया सनसनीखेज खुलासा, कहा-वहां मेरी जान को खतरा था
“वहां रहना मतलब मौत को दावत देना” Simon Doull ने पाकिस्तान के बारे में किया सनसनीखेज खुलासा, कहा-वहां मेरी जान को खतरा था

पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबार आजम ने क्वेटा ग्लैडियेटर्स के खिलाफ 65 गेंदों में 115 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत पेशावर की टीम ने 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा और क्वेटा ग्लैडियेटर्स के इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में ही पूरा कर लिया। इस मैच के दौरान बाबार आजम की पारी पर कमेंटरी करते हुए साइमन डूल (Simon Doull) ने स्वार्थ से भरा कहते हुए कहा था,

“बाउंड्री लगाने की बजाय शतक पर ध्यान दिया जा रहा है, जबकि आपके कई विस्फोटक बल्लेबाजों का आना बाकी है। शतक लगाना काफी अच्छी बात है, आंकड़े बनाना भी अच्छी बात है लेकिन टीम सबसे पहले आनी चाहिए।”

जान से मारने की मिली थी धमकी

&Quot;वहां रहना मतलब मौत को दावत देना&Quot; Simon Doull ने पाकिस्तान के बारे में किया सनसनीखेज खुलासा, कहा-वहां मेरी जान को खतरा था
“वहां रहना मतलब मौत को दावत देना” Simon Doull ने पाकिस्तान के बारे में किया सनसनीखेज खुलासा, कहा-वहां मेरी जान को खतरा था

आईपीएल 16 में कमेंटरी कर रहे साइमन डूल (Simon Doull) ने हाल ही में पाकिस्तान में हुए मानसिक उत्पीड़न का खुलासा करते हुए बताया कि उनकी जान को खतरा था। दरअसल उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग यानि पीएसएल में कमेंटरी करते हुए बाबर आजम के स्ट्राइक रेट को लेकर टिप्पणी की थी। उनके इस स्टेटमेंट के बाद पाकिस्तान में बाबर आजम के फैंस भड़क गए थे। इतना कि साइमन डूल (Simon Doull) को जान से मारने की भी धमकी दे डाली। हाल ही में जियो न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा,

“पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा है। मुझे बाहर जाने की अनुमति नहीं थी क्योंकि बाबर आजम के प्रशंसक मेरा इंतजार कर रहे थे। और मैं बहुत दिनों तक बिना खाए रहा। यहां तक कि मुझे भी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, लेकिन ऊपर वाले की कृपा से मैं किसी तरह वहां से बच निकला।”

 

यह भी पढ़ें: “इंडिया भाड़ में जाए….” पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ उगला जहर, कहा – भारत हमारे आगे कुछ भी नहीं है

“वो दर्द से कराह रहे थे…”, CSK को संकट में नहीं देख पाए धोनी, गंभीर चोट के बाद भी की बल्लेबाजी, कोच ने किया बड़ा खुलासा

"