Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। हाईब्रिड मॉडल में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने आखिरकार भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।आपको बता दें, इस मेगा इवेंट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है।
जिससे उन्हें फैंस काफी निराश है। इन सब के बीच माना जा रहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन दोनों ही खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है।
सिराज- संजू की चमकी किस्मत
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया हैं। जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को शामिल नहीं किया गया है। सिराज की जगह अर्शदीप सिंह और संजू सैमसन की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी तक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट नहीं होते है तो उनकी जगह मोहम्मद सिराज की टीम में एंट्री हो सकती है।
बुमराह के अलावा अगर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कोई गेंदबाज चोटिल होता है तो ऐसे में सिराज की किस्मत चमक सकती है। वही बात करें सैमसन कि तो अगर ऋषभ पंत या केएल राहुल चोटिल होते है तो उनकी जगह सैमसन को मौका दिया जा सकता हैं। इसी के हाथ टी 20 में बतौर बल्लेबाज संजू का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। ऐसे में अगर कोई बल्लेबाज चोटिल होता है। तो उसकी जगह सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन भी हुई फिक्स, पंत-बुमराह और जडेजा की हुई छुट्टी
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह
भारत के लिए 44 वनडे में 71 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए। सिराज बीते कई दिनों से लगातार फ्लॉप साबित हो रहे है। इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी काफी महंगे साबित हुए है। जिसके चलते माना जा रहा है कि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।
वही सैमसन की बात करें तो उन्होंने पिछले 5 टी20 मैचों में टीम इंडिया के लिए 3 शतक जड़े है।इसके बाबजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली हैं। सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल का कैंप मिस कर दिया था। यही कारण माना जा रहा है कि उन्हें टीम से दरकिनार कर दिया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुनदार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लायक नहीं थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन गंभीर-रोहित की वजह से मिला मौका