Vdieo: सिराज ने 127Kmph की रफ्तार से 1 सेकेंड में पंजाब के बल्लेबाज को किया रनआउट, तो खुशी से उछले Virat Kohli के मुंंह से निकली गंदी गाली 
VDIEO: सिराज ने 127KMPH की रफ्तार से 1 सेकेंड में पंजाब के बल्लेबाज को किया रनआउट, तो खुशी से उछले Virat Kohli के मुंंह से निकली गंदी गाली 

Virat Kohli : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे संस्करण में 27वा मुकाबला आरसीबी और पंजाब के बीच में खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 रन से जीत दर्ज कर ली और इस मुकाबले में जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 21 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 174 रन बनाए थे और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के आगे पंजाब की टीम 150 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने के अलावा मोहम्मद सिराज ने शानदार फील्डिंग का नमूना भी पेश किया। हालांकि जब सिराज ने पंजाब के बल्लेबाज को रनआउट किया, तो विराट से एक गलती हो गई। जिसकी एक वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल

Vdieo: सिराज ने 127Kmph की रफ्तार से 1 सेकेंड में पंजाब के बल्लेबाज को किया रनआउट, तो खुशी से उछले Virat Kohli के मुंंह से निकली गंदी गाली 
Vdieo: सिराज ने 127Kmph की रफ्तार से 1 सेकेंड में पंजाब के बल्लेबाज को किया रनआउट, तो खुशी से उछले Virat Kohli के मुंंह से निकली गंदी गाली

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करते हुए पर्पल कैप अपने नाम पर कर ली है। मोहम्मद सिराज(Mohammad siraj) की गेंदबाजी का पंजाब के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था और 4 ओवर में मात्र 21 रन देकर उन्होंने चार बड़े विकेट अपने नाम किए। मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के अलावा उन्होंने पावर प्ले के अंतिम ओवर में हरप्रीत को भी शानदार तरीके से रन आउट किया। मोहम्मद सिराज ने दरअसल पारी के छठे ऊपर में हरप्रीत को नॉन स्ट्राइक एंड पर एक सेकेंड से भी कम समय में रन आउट कर दिया।

113 गेंदों में खत्म हुआ 20 ओवर का मैच, 2 बल्लेबाजों ने मचाई तबाही, आखिरी 5 मिनट में बारिश ने बचाई पाकिस्तान की लाज

मोहम्मद सिराज ने फील्डिंग में भी दिखाया अपना जलवा

Vdieo: सिराज ने 127Kmph की रफ्तार से 1 सेकेंड में पंजाब के बल्लेबाज को किया रनआउट, तो खुशी से उछले Virat Kohli के मुंंह से निकली गंदी गाली 
Vdieo: सिराज ने 127Kmph की रफ्तार से 1 सेकेंड में पंजाब के बल्लेबाज को किया रनआउट, तो खुशी से उछले Virat Kohli के मुंंह से निकली गंदी गाली

आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ जैसे ही 24 रनों की शानदार जीत हासिल की है उसके बाद से सभी लोग उसके खिलाड़ी मोहम्मद सिराज(Mohammad siraj) की सबसे ज्यादा तारीफ कर रहे हैं जिन्होंने ना सिर्फ शानदार गेंदबाजी दिखाई बल्कि फील्डिंग से भी अहम योगदान देते हुए हरप्रीत को रन आउट करके पवेलियन भेज दिया। हालांकि सिराज के थ्रो से जैसे ही हरप्रीत रन आउट हुए तब लोगों विराट कोहली खुशी से चिल्लाने लगे और इस दौरान उनके मुंह से कुछ अपशब्द निकल गए। बहरहाल, इस पूरी घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस को किंग कोहली का ये रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया है और वह ट्वीटर के जरिये अपनी बात रख रहे हैं।

देखें वीडियो

https://www.instagram.com/reel/CrQgcCMsGgZ/?utm_source=ig_web_copy_link

ये भी पढ़िये: “लॉकडाउन के कारण मैं आज इधर हूं” पंजाब के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बनने के बाद मोहम्मद सिराज ने दिया बड़ा बयान