Sirf-4-Match-Khelne-Wala-Team-India-Ka-Odi-Kaptaan

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 14 सदस्यीय भारत की ए टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन बीसीसीआई ने इस श्रृंखला में टीम इंडिया का कप्तान बदल दिया है. बता दें कि भारत (Team India) की वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें कप्तानी की कुर्सी से हटा सिर्फ 4 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है.

बीसीसीआई ने बदला वनडे कप्तान?

दरअसल, हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारत (Team India) की ए टीम की बात कर रहे हैं. जिसके लिए तिलक वर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. हालांकि तिलक से पहले श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में तीसरे वनडे मैच के दौरान अय्यर चोटिल हो गए. जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. फिलहाल, अय्यर मैदान से बाहर इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं और फिट होने के बाद भी फॉर्म में दिखाई देंगे.

शुभमन गिल क्यों नहीं बने कप्तान?

रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. जब से ही वह सीनियर टीम की कमान संभाल रहे हैं. फिलहाल, गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं. इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका की सीनियर टीम के साथ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. जिसकी कप्तानी की जिम्मेदारी भी शुभमन गिल के कंधों पर हैं. लिहाजा, गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की ए टीम (Team India) की कप्तानी नहीं कर सकते हैं.

किन खिलाड़ियों को मिला मौका?

इंडिया-ए (Team India) और साउथ अफ्रीका-ए के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, ईशान किशन को एक बार फिर टीम में मौका मिला है। अन्य खिलाड़ियों में अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा भी तिलक वर्मा की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा, विकेटकीपिंग विभाग में प्रभसिमरन सिंह को भी ईशान किशन के साथ शामिल किया गया है।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय ए टीम का स्क्वाड

तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विपरज निगम, अर्शदीप सिंह, मानव सुथार, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).

ये भी पढ़ें: अगले 5 सालों में भारतीय टीम का चेहरा होंगे ये 3 खिलाड़ी, रोहित-विराट और धोनी से भी ज़्यादा कमाएँगे नाम

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...