Team India: क्रिकेट भारत में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला खेल है। बचपन से ही लाखों बच्चे बड़े होकर देश के लिए खेलने का सपना देखते हैं। मगर कड़ी मेहनत और लगन के बाद कुछ मुट्ठी भर खिलाड़ियों का ही यह सपना सच हो पाता है। हालांकि, जब कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम तक पहुंचने में सफल रहता है, तो इसके साथ – साथ उसके परिवार का भी सपना पूरा होता है। इसी क्रम में टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी की बहन भी इसका जमकर फायदा उठा रही है।
इस खिलाड़ी की बहन लूट रही है मजे

युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वे अक्सर बड़े इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं। इसके चलते कोमल सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जो काफी ज्यादा वायरल हुई थी।
यह भी पढ़ें: RCB और दिल्ली की रिटेंशन लिस्ट आई सामने! कैमरून ग्रीन और डेविड वॉर्नर समेत कई खिलाड़ी हुए रातों रात बरोजगार
आईपीएल से हुई फेमस

दरअसल, आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उनकी भें कोमल शर्मा भी उनका समर्थन करने लगभग हर मैच देखने पहुंचती थी। यही वजह है कि फैंस की नजरें उन पर रहती थी। आपको बता दें कि कोमल शर्मा के इंस्टाग्राम पर ढाई लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उन्होंने आईपीएल के दौरान शुभमन गिल, ट्रेविस हेड और रियान पराग समेत कई स्टार खिलाड़ियों के साथ फोटो शेयर की थी।
मेडिकल की हैं स्टूडेंट

आपको बता दें कि कोमल शर्मा श्री गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में कार्यरत हैं। उनके प्रोफेशनल जीवन पर अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन दावा किया जा रहा है कि वे एमबीबीएस के अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। कोमल अपने नाम के आगे डॉक्टर उपाधि भी लिखती हैं।
यह भी पढ़ें: LSG ने केएल राहुल को किया रिलीज! IPL 2025 में RCB नहीं, इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट