Sl Vs Aus: Pat Cummins ने जड़ा ऐसा गगनचुंबी छ्क्का, स्टेडियम के बाहर सड़क किनारे पहुंची गेंद
SL vs AUS: Pat Cummins ने जड़ा ऐसा गगनचुंबी छ्क्का, स्टेडियम के बाहर सड़क किनारे पहुंची गेंद

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS)के बीच गाले में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खाल गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 3 दिन में 10 विकेट से जीत अपने नाम की और इसी के साथ ही सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

इस दौरान श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजी के अलावा ताबड़तोड़ बैटिंग से सभी का ध्यान अपना ओर आकर्षित किया। इतना ही नहीं उन्होंने (SL vs AUS) मैच के दौरान एक ऐसा छक्का लगाया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर विपक्षी टीम के साथ ही कौवे भी दहशत में आ गए थे। आइये दिखाते है वीडियो…

SL vs AUS: Pat Cummins ने पूरी ताकत से जड़ा ऐसा छक्का

दरअसल (SL vs AUS) श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से आतंक मचाते हुए श्रीलंका टीम को जमकर परेशान किया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 3 दिन में 10 विकेट से जीत लिया। बता दें श्रीलंका पहली पारी में 212 रनों में सिमट गई थी। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 321 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली।

SL vs AUS: ऐसा रहा पैट कमिंस का प्रदर्शन

Sl Vs Aus: ऐसा रहा पैट कमिंस का प्रदर्शन
Sl Vs Aus: ऐसा रहा पैट कमिंस का प्रदर्शन

ऐसे में पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की। लेकिन इस दौरान पैट कमिंस के बल्ले से ऐसा गगनचुंबी सिक्स देखने को मिला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें 18 गेंदों का सामना करते हुए कमिंस ने 26 रन बनाए थे। इस दौरान 3 छ्क्के और एक चौका शामिल था। उन्होंने इतनी ताकत से ऐसा छक्का लगाया कि गेंद स्टेडियम को पार करते हुए सड़क किनारे जा पहुंची। ये नजारा 69वें ओवर का है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।