SL vs IND: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका दौरे पर हैं, जहां दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही हैं। यह श्रृंखला (SL vs IND ) भारत के लिए अगले साल खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से बेहद अहम है, क्योंकि उन्हें इस मेगा इवेंट से पहले बेहद सिमित एकदिवसीय मैच खेलने हैं। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ अधिक से अधिक खिलाड़ियों को आजमाने की कोशिश करेंगे। यही वजह है कि बुधवार को खेले जाने वाले आखिरी वनडे ने भारत की प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
SL vs IND: भारत की प्लेइंग XI में होगा बदलाव
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले हर्षित राणा ने बीते सीजन अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। ऐसे में अब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। उन्हें अर्शदीप सिंह के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा शुभमन गिल भी अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। श्रृंखला के पहले मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा था। उनके स्थान पर अंतिम मैच में केएल राहुल ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं, जबकि ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ घटिया खेल दिखाने वाले अर्शदीप सिंह को देख आग-बबूला हुए रोहित शर्मा, वायरल तस्वीर देख फैंस हुए हैरान
SL vs IND: अंतिम ODI में भारत की प्लेइंग XI –
बैटिंग – कप्तान रोहित शर्मा के स्थान केएल राहुल पारी का आगाज कर सकते हैं। इसके बाद तीसरे स्थान पर विराट कोहली की जगह निश्चित है। वहीं, चौथे स्थान पर श्रेयस अय्यर और फिर पांचवें पायदान पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।
ऑलराउंडर – शिवम दुबे तेज गेंदबाजी करने के साथ विष्फोटक बल्लेबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं। उनके अलावा वाशिंगटन सुन्दर और अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर्स हैं, जो दोनों विभागों से गेम पटल सकते हैं।
गेंदबाजी – कोलंबो की पिच स्पिन फ्रेंडली है। ऐसे में टीम इंडिया महज 2 फुल टाइम तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा के साथ मैदान पर सकती है। उनके अलावा स्पिनर डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव भी नजर आएंगे।
SL vs IND: भारत की प्लेइंग XI –
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
टीम इंडिया की फुल स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK) ऋषभ पंत (WK), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, खलील अहमद।