SL vs IND: श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। शुक्रवार को वनडे श्रंखला का पहला मुकाबला कोलम्बो में खेला गया, जो टाई रहा। नीली जर्सी वाली टीम ने हाथ आए इस मुकाबले को गंवा दिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट रविवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को ड्रॉप किया जा सकता है।
SL vs IND: ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू
अर्शदीप सिंह पहले वनडे मुकाबले में आखिरी 14 गेंदों पर 1 रन नहीं बना सके। वे बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे और भारत द्वारा लगभग जीता हुआ मैच टाई हो गया। इसके अलावा उनके गेंदबाजी में भी धार नजर नहीं आई। यही वजह है कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच से ड्रॉप किया जा सकता है।
अर्शदीप सिंह के स्थान पर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिल सकता है। उन्होंने आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें : IND vs SL: दूसरे ODI के लिए प्लेइंग XI का हुआ ऐलान! पंत की हुई वापसी, तो ये 3 खिलाड़ी हुए बाहर
SL vs IND: शुभमन गिल भी होंगे बाहर
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी अगले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। श्रृंखला के पहले मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 35 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से महज 24 रन बनाए। दूसरी तरफ उनके जोड़ीदार और कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली। ऐसे में अब दूसरे वनडे में केएल राहुल हिटमैन के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है।
2nd ODI के लिए भारत की प्लेइंग XI –
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की फुल स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK) ऋषभ पंत (WK), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, खलील अहमद।
यह भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच हुआ टाई, भारतीय बल्लेबाजों ने कटाई नाक