Sl Vs Pak Pakistan Junior Team Beat Sri Lanka Senior Team By 4 Wickets Read Full Match Report

SL vs PAK: गाले में श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा था। इस मैच को पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेटों से जीत लिया। बता दें कि पाकिस्तान को जीतने के लिए महज 131 रनों का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य को उन्होंने 4 विकेट रहते ही प्राप्त कर लिया। श्रीलंकाई टीम आज पाकिस्तान के दो ही विकेट ले पाई। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली। श्रृंखला का अगला मैच 24 जुलाई को खेला जाएगा।

पाकिस्तान को मिला था आसान लक्ष्य

Sl Vs Pak
Sl Vs Pak

श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच पहला टेस्ट गाले में खेला गया। टॉस जीता था श्रीलंका की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहली पारी में 312 रन बनाए। धनंजय डीसिल्वा ने शानदार शतक लगाया। इसके जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 461 पर समाप्त हुआ। उन्हें 149 रनों की बढ़त हासिल हुई। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 270 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस तरह पाकिस्तान को दूसरी पारी में जीत के लिए महज 131 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को उन्होंने 4 विकेट रहते ही प्राप्त कर लिया।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के ये 5 खिलाड़ी कभी नहीं खेल पाए वनडे विश्व कप का कोई मैच, 1 तो बस रह गया पानी पिलाता

पाकिस्तान ने श्रीलंका को 4 विकेटों से रौंदा

Sl Vs Pak
Sl Vs Pak

पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में हारकर श्रंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। बता दें कि दूसरी पारी में उन्हें जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला था। उन्होंने 4 विकेट हाथ में रहते ही इस मैच को अपनी झोली में डाल लिया। दूसरी पारी में पाकिस्तान के हीरो रहे इमाम उल हक। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। इमाम ने विकेटों के गिरते पतझड़ के बीच एक छोड़ संभाले रखा और रन बनाते गए। इस तरह पाकिस्तान ने 4 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बता दें कि श्रंखला का अगला और आखिरी मैच 24 जुलाई को खेला जाएगा।

भारत की बेटियों ने बांग्लादेश को दिखाई उसकी सही औकात, लिया धोनी का 8 साल पुराना बदला

"