Posted inक्रिकेट

6,6,6,4,4,4….16 चौके, 11 छक्के! SMAT में आया संजू सैमसन का तूफान, बना डाला नया रिकॉर्ड

Smat-Me-Aya-Sanju-Samson-Ka-Toofan-Bna-Dala-Nya-Record

Sanju Samson: 26 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 की शानदार शुरुआत हो चुकी है, और इस टूर्नामेंट का पहला ही मुकाबला भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने नाम कर लिया है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में केरल की कप्तानी करते हुए सैमसन ने ओडिशा के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज कर लीं है। केरल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है।

Sanju Samson ने बनाया नया रिकॉर्ड

Sanju Samson
Sanju Samson

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बीते दिन बुधवार को केरल और ओडिशा के बीच मैच खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की ओपनिंग जोड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) और रोहन एस. कुन्नूमल ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और मैच को एकतरफा बना दिया।

केरल की सलामी जोड़ी ने महज 16.3 ओवर में बिना विकेट गंवाए 177 रन जोड़कर, अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ संजू और रोहन ने इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप खेल कर नया रिकॉर्ड बना दिया है।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर छोड़ सकते है हेड कोच की कुर्सी! ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच

उर्विल- आर्या का तोड़ा रिकॉर्ड

आपको बता दें, संजू सैमसन (Sanju Samson) और रोहन एस. कुन्नूमल की जोड़ी ने गुजरात के उर्विल पटेल और आर्या देसाई का 174 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इतना ही नहीं संजू और कुन्नूमल की यह साझेदारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी के रूप में दर्ज हुई है।

जड़े 16 चौके, 11 छक्के

ओडिशा द्वारा दिए गए 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहन एस. कुन्नूमल ने 60 गेंदों पर नाबाद 121 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस तूफानी पारी में 10 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 के पार था। इस मैच कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) भी पीछे नहीं रहे उन्होंने 41 गेंदों में 51 रन ठोकर केरल की जीत में अहम योगदान दिया। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में संजू ने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। यही दोनों ओपनर्स ने इस मुकाबले मिलकर 16 चौके और 11 छक्के जड़कर ओडिशा के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4… CSK स्टार ने सैयद मुश्ताक अली में मचाया कोहराम, चंद गेंदों में ठोक डाली तूफानी सेंचुरी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...