स्टिव स्मिथ ने लिया इस टेस्ट सीरीज का सबसे शानदार कैच, चेतेश्वर पुजारा भी रह गए हैरान, वीडियो वायरल

स्टिव स्मिथ ने लिया इस टेस्ट सीरीज का सबसे शानदार कैच, Cheteshwar Pujara भी रह गए हैरान, वीडियो वायरल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत एमपी के इंदौर में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने पहले सेसन में ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट निकालकर टीम को 197 पर आलआउट किया था। लेकिन, इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया भी ऑलआउट हो गई है। टीम की ओर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने शानदार कैच लिया।

स्मिथ ने लिया सीरीज का बेस्ट कैच

स्टिव स्मिथ ने लिया इस टेस्ट सीरीज का सबसे शानदार कैच, चेतेश्वर पुजारा भी रह गए हैरान, वीडियो वायरल

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 59 रन बनाकर आउट हो गए हैं, उनको नाथन लायन ने स्लिप में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के हाथों कैच कराया। पुजारा एक ऐसे बल्लेबाज रहे, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनर्स को खेल पाए। पुजारा 142 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से टीम के लिए 59 रनों का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन (Nathan Lyon) 57वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की तीसरी बॉल पर पुजारा के बल्ले से एक हल्का ऐज लेकर बॉल निकल गई, जिसे स्लिप में खड़े कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार डाइव लगाकर लपक लिया। यह कैच को देख कर सभी हैरान रह गए। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने दांयी साइज गोता लगाया और अपने एक हाथ से ही अद्भुत कैच पकड़ लिया। लिहाजा बल्लेबाज निराश होकर पवेलियन लौटे। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

स्मिथ के कैच पर पुजारा ने दिया स्टेटमेंट

स्टिव स्मिथ ने लिया इस टेस्ट सीरीज का सबसे शानदार कैच, चेतेश्वर पुजारा भी रह गए हैरान, वीडियो वायरल

आपको बताते चलें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के कैच पर कहा, “यह स्मिथ का बहुत शानदार कैच था। मैं इससे थोड़ा तो जरूर निराश हूं। जिस तरह से चीजें आ रही थीं… अक्षर पटेल के साथ साझेदारी के साथ हम (अक्षर-पुजारा) कुछ ओर भी हासिल कर सकते थे। मैं कुछ अन्य शॉट भी सीख रहा हूं और यदि स्थिति की मांग है तो तेज रन बनाने के लिए भी मैं उस पर काम करने जा रहा हूं। मुझे इस बात का भी विश्वास है कि जब भी टीम को जरूरत होगी मैं बड़ा शॉट खेल सकता हूं।” बता दें कि पुजारा कि पारी के कारण टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 76 रनों की दरकार है।

 

इसे भी पढ़ें:-

WIPL: दिल्ली कैपिटल ने अपने कप्तान का किया ऐलान, धोनी और रिकी पोंटिंग से भी ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड है नाम दर्ज

तीसरा टेस्ट हारने के साथ ही WTC के फाइनल से बाहर होगी टीम इंडिया, इन 2 टीमों के बीच खिताब के लिए होगी आखिरी जंग