स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना की लोकप्रियता किसी पुरुष क्रिकेटर से कम नहीं है। वह एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और कई मौकों पर उन्होंने पूरी दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा का नमूना पेश किया है। महाराष्ट्र में जन्मीं 26 वर्षीय बल्लेबाज ने 2013 में भारत के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वह टीम इंडिया के लिए लगातार खेलती आईं हैं। बता दें कि स्मृति मंधाना ने अपने भाई को देखकर क्रिकेट खेलना शुरु किया था। हालांकि उनके भाई ने बाद में चल के क्रिकेट खेलना छोड़ दिया और वह एक सामान्य सी नौकरी में लग गए।

विश्व क्रिकेट में जाना पहचाना नाम हैं समृति

स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना ने भारत की तरफ से 77 एकदिवसीय खेले हैं जिसमें उन्होंने 43.3 की औसत से 3073 रन बनाए हैं। इसमें पांच शतक और 25 अर्धशतक शामिल है। वहीं टी20 की अगर बात करें तो 116 मैचों में स्मृति ने 2802 रन ठोके हैं जिसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। स्मृति वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान भी हैं। क्रिकेट के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के भी लाखों लोग दीवाने हैं। फैंस उन्हें नेशनल क्रश भी कहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 8 मीलियन फॉलोवर्स हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल जीतने के बाद घर लौटे CSK के खिलाड़ी का हुआ भव्य स्वागत, सैंकड़ों लोगों की भीड़ ने किया अपने हीरो का वेलकम, VIDEO देखें

भाई के चलते क्रिकेट खेलना शुरु किया

स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना

बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने भाई को देखकर क्रिकेट खेलना शुरु किया। उनके भाई श्रवण मंधाना स्मृति से 4 साल बड़े हैं। स्मृति के लिए उनका भाई ही उनका रोल मॉडल थे। श्रवण ने जिला स्तर पर अंडर 19 क्रिकेट खेली है। हालांकि बाद में जब उन्होंने देखा कि उन्हें इस खेल में सफलता हाथ नहीं लग रही तो उन्होंने इस खेल को छोड़ दिया। श्रवण इसके बाद एक सामान्य सी नौकरी करने लगे। जानकारी के मुताबिक वह किसी प्राइवेट कंपनी में बतौर मैनेजर काम कर रहे हैं। हालांकि इसके इतर स्मृति ने क्रिकेट खेलना जारी रखा और आज वह इस खेल के शिखर पर पहुंच चुकी हैं जहां पूरी दुनिया में उन्हें पहचाना जाता है।

 

धोनी के घुटने की सर्जरी पर आया बड़ा अपडेट, CSK के CEO ने बताया माही IPL 2024 में खेलेंगे या नहीं

"