Smriti Mandhana May Soon Tie The Knot With Her Boyfriend

Smriti Mandhana : मौजूदा समय में क्रिकेट फैंस का पूरा ध्यान अमेरिका तथा वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 पर है। जहां पर हर मैच में बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिल रही है। इसी बीच भारतीय टीम की महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। भारतीय क्रिकेटर को हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उनके बॉयफ्रेंड के साथ देखा गया था। वहीं,  ऐसी खबरें भी सामने आ रही है की वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती है।

बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट हुई Smriti Mandhana

Smriti Mandhana And Palash Muchhal
Smriti Mandhana And Palash Muchhal

भारतीय टीम (Team India) की महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) हाल ही में बांग्लादेश से 5  टी20 मैचों की शृंखला खेलने के बाद भारत लौटी है। इस बीच किसी कार्यक्रम के औरं भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना को उनके बॉयफ्रेंड म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) के साथ देखा गया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ऐसा माना जाता है स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है,वहीं दोनों के जल्द शादी होने की भी अटकलें लगाई जा रही है।

देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

यह भी पढ़ें : सुनील गावस्कर ने आयरलैंड के लिए सेट किया टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर, रोहित के साथ यशस्वी नहीं ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

जल्द शादी कर सकती है स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana And Palash Muchhal
Smriti Mandhana And Palash Muchhal

टीम इंडिया (Team India) की महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल के भाई पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) के साथ लंबे समय से रिलेशनशीप में है,ऐसे रुमर्स समय-समय पर सोहल मीडिया पर आते रहे है। हालांकि अब इन दोनों के रिश्ते में होने की खबर को सही माना जा रहा है। पलाश मुच्छल अक्सर स्मृति मंधाना को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मैच देखने जाते है।

उसके अतिरिक्त भी कई मौकों पर दोनों को एक साथ देखा जाता रहा है। वहीं हाल के दिनों में स्मृति मंधाना ने सार्वजनिक तौर पर पलाश मुच्छल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।  ऐसा माना जा रहा है की दिवाली के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध सकते है। फैंस को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आती है।।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या को ट्रोलिंग से बचाने के लिए नताशा ने किया था सारा ड्रामा, मियां-बीवी के बड़े झूठ का हुआ खुलासा

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...