सबसे महंगी बिकने वाली स्मृति मंधाना Rcb के लिए पड़ी मंहगी, ढाई लाख का साबित हुआ 1 रन, तो दिवालिया हुई विराट कोहली की टीम
सबसे महंगी बिकने वाली स्मृति मंधाना RCB के लिए पड़ी मंहगी, ढाई लाख का साबित हुआ 1 रन, तो दिवालिया हुई विराट कोहली की टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इस साल फरवरी 2023 में सबसे पहली महिला प्रीमियर लीग (WPL) की प्रथम नीलामी में सबसे महंगी बिकने वाली महिला क्रिकेटर बनकर इतिहास ही रच दिया था। उनको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने करीब 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था और उसके बाद में RCB की महिला टीम का कप्तान भी घोषित किया गया। लेकिन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम का रिकॉर्ड इस WPL में बहुत ही शर्मनाक रहा और टीम प्लेऑफ़ भी नहीं खेल सकी।

मंधाना ने सारी लुटिया डुबोई

सबसे महंगी बिकने वाली स्मृति मंधाना Rcb के लिए पड़ी मंहगी, ढाई लाख का साबित हुआ 1 रन, तो दिवालिया हुई विराट कोहली की टीम
सबसे महंगी बिकने वाली स्मृति मंधाना Rcb के लिए पड़ी मंहगी, ढाई लाख का साबित हुआ 1 रन, तो दिवालिया हुई विराट कोहली की टीम

आपको बताते चलें कि आरसीबी के तमाम फैंस इस सीजन में मिली करार हार और घटिया प्रदर्शन के पीछे भी कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को ही दोषी बता रहे हैं। ओर हो भी क्यों ना उन्होंने इस पूरी सीजन में एक भी अच्छी पारी नहीं खेली। मंधाना ने इस सीजन के सभी 8 मैचों को मिलाकर भी मात्र 149 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत केवल 18.62 रहा और स्ट्राइक रेट लगभग 111.19 का रहा।

कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के इसी खराब प्रदर्शन के कारण फैंस उनसे बेहद नाखुश भी हैं। क्योंकि उनको इतने ज्यादा प्राइज में खरीदा और उन्होंने ये खेल दिखाया। बता दें कि इस सीजन में उनके एक रन की कीमत लगभग-लगभग 2 लाख 28 हजार 187 रुपये के आसपास रही है। यहाँ गौर करने वाली बात यह भी है उनकी 8 में से 7 पारियों में स्पिनरों ने स्मृति को आउट किया है, वो वहीं एक पारी में वे खाता भी नहीं खोल सकी थीं।

वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन

सबसे महंगी बिकने वाली स्मृति मंधाना Rcb के लिए पड़ी मंहगी, ढाई लाख का साबित हुआ 1 रन, तो दिवालिया हुई विराट कोहली की टीम
सबसे महंगी बिकने वाली स्मृति मंधाना Rcb के लिए पड़ी मंहगी, ढाई लाख का साबित हुआ 1 रन, तो दिवालिया हुई विराट कोहली की टीम

गौरलतब है कि RCB की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इसी साल हुए महिला टी20 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में कुल 151 रन बनाए थे, जो की भारत लिए किसी क्रिकेटर का सर्वाधिक रहा। शायद उनके इसी प्रदर्शन के कारण लगभग तमाम टीमों ने ऑक्शन में उन पर ही खूब दांव लगाया। लेकिन, आखिर में स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को काफी महंगे दामों में खरीदा गया था और उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है।

 

इसे भी पढ़ें:- “पुजारा सबसे खराब रनर है..” विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा का उड़ाया मजाक, बताया सबसे घटिया दौड़ लगाते हैं

वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, अक्टूबर की इस तारीख से होगी शुरुआत, 12 शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले

"