“जर्सी नंबर-18 यहां एक ओर…” कोहली से तुलना किए जाने पर Smriti Mandhana ने दिया बड़ा बयान, की दिल छू लेने वाली बात ‾
Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की महिला टीम की कप्तानी करने वाली हैं। मंधाना की टीम का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ रविवार (05 मार्च 2023) को होने जा रहा है। वहीं स्मृति मंधाना की आरसीबी में आने के बाद से ही किंग विराट कोहली (Virat Kohli) से तुलना होना शुरू हो गई। लेकिन, क्रिकेट ने भी अब इस मामले में ऐसी प्रतिक्रिया दी है जिसने फैंस का दिल जीत लिया है।
पसंद नहीं है कोहली से तुलना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कहा कि आरसीबी में उन्हें विराट कोहली से तुलना पसंद नहीं है। मंधाना ने साथ ही कहा कि कोहली ने जो हासिल किया है, वो उसके फिलहाल करीब भी नहीं हैं। बता दें कि मंधाना और कोहली दोनों का जर्सी नंबर-18 है। बीते वर्ष कोहली ने आरसीबी की कप्तानी से भी इस्तीफा दिया था तथा अब फ्रेंचाइजी को मंधाना के रूप में जर्सी नंबर-18 के साथ नई लीडर भी मिल गई है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कहा कि मुझे हम दोनों की तुलना पसंद नहीं है क्योंकि विराट कोहली ने जो प्राप्त किया है, वो शानदार है। मुझे उम्मीद है कि मैं उस स्तर तक पहुंच सकूं। लेकिन अभी तो मैं उसके आसपास भी नहीं हूँ। उन्होंने आरसीबी के लिए जो भी प्राप्त किया है, मैं पूरी कोशिश करूंगी कि ठीक ऐसा ही कर सकूं।
कोहली ने भी की तारीफ

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ ही महिला प्रीमियर लीग में भी स्मृति मंधाना का कप्तान के रूप में परिचय करवाया था। विराट कोहली ने उस दौरान कहा,
“नमस्कार आरसीबी फैंस। यह आपकी फेवरेट जर्सी नंबर-18 यहां एक ओर खास घोषणा करने आया है। एक दशक से RCB का नेतृत्व करना मेरे करियर का आनंददायी और हमेशा के लिए यादगार समय रहा।”
उन्होंने आगे कहा,
“एक कप्तान केवल टीम का एक लीडर नहीं होता। वो ऐसा भी होता है जो परंपरा बनाए और उस लेगेसी को आगे लेकर चले, जिससे हर किसी से सम्मान भी कमा सके। अब एक ओर नंबर-18 का वक्त है कि महिला प्रीमियर लीग में बहुत खास आरसीबी टीम का नेतृत्व करें। जी हाँ, हम स्मृति मंधाना के बारे में ही बात कर रहे हैं। अच्छे से जाओ मंधाना। आपको विश्व में सर्वश्रेष्ठ टीम और सर्वश्रेष्ठ फैंस का भी समर्थन प्राप्त है।”