Posted inक्रिकेट

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी विवाद में नया मोड़! मैरी डी’कोस्टा को मिली जान से मारने की धमकी

Smriti-Mandhana-Or-Palash-Muchhal-Ke-Shadi-Vivad-Ke-Beech-Mary-De-Cost-Ko-Mili-Jaan-Se-Marne-Ki-Dhamki

Smriti Mandhana: भारतीय स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह- तरह के रूमर्स ने तूफान खड़ा कर दिया है। इसी हंगामे के बीच मैरी डी’ कोस्ट अचानक सुर्खियां में आ गई है। जिन्हें बीते 24 घंटे से ऑनलाइन धमकियां और बदसलूकी का सामना करना पड़ रहा है। मैरी का दावा है कि उन्हें रेप की धमकियां और अभद्र मैसेज भेजे जा रहे है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।

मैरी डी कोस्ट को मिली जान से मारने की धमकी!

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

स्मृति (Smriti Mandhana)- पलाश की शादी पोस्टपोन होने बीच सोशल मीडिया पर एक नया हंगामा शुरूर हो गया है। दरअसल, मैरी डी कोस्टा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर धमकी भरे मैसेजों के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें उनकी ओर की गई अभद्र भाषा और हिंसक टिप्पणियाँ साफ दिखाई देती हैं। मैरी ने लिखा कि इस तरह की नफरत भरी बातों पर उनके पास “शब्द नहीं” बचे हैं।

कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन पर हाई-प्रोफाइल वेडिंग के बीच “ड्रामा” करने का आरोप लगाया, जबकि कई अन्य ने हिंसक भाषा का उपयोग करते हुए गंभीर स्तर की ऑनलाइन हिंसा को बढ़ावा दिया। एक मैसेज में लिखा था कि, “पत्थरों से मारने का मन करता है”—जबकि दूसरे मैसेजों में बेहद आपत्तिजनक गालियाँ और धमकी भरे शब्द शामिल थे।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 19 : फिनाले से पहले इस सदस्य का होगा पत्ता साफ, एक समय माना जा रहा था विनर

सोशल मीडिया पर वायरल हुई चैट

दरअसल, पिछले हफ्ते स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और पलाश मुच्छल की शादी टलते ही सोशल मीडिया पर अटकलों का सिलसिला शुरू हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि स्मृति के पिता की तबियत खराब होने के कारण फिलहाल समारोह को रोक दिया गया है। लेकिन इसके तुरंत बार Reddit पर एक कथित चैट वायरल हो गई, जिसके बारे में दावा किया गया कि यह चैट मैरी डी कोस्ट और पलाश की है। इन स्क्रीनशॉट्स ने सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया और देखते ही देखते मैरी यूजर्स की रडार पर आ गई।

मैरी डी कोस्ट ने दो सफाई

बढ़ते विवाद को देखते हुए मैरी डी कोस्ट ने साफ कर दिया है कि, यह चैट्स अप्रैल की है, और वह अपने जीवन में कभी भी पलाश से नहीं मिलीं है। इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने साफ किया है कि यह चैट 29 अप्रैल से 30 मई 2025 के बीच हुई थी, और महज एक महीने तक चली थी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें किसी दूसरी लड़की से कन्फ्यूज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: WPL Auction : सबसे महंगे खिलाड़ियों में हो रही थी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की गिनती, ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...