Smriti Mandhana: टीम इंडिया इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने यूएसए और वेस्टइंडीज के दौरे पर है। मगर दूसरी तरफ भारत की महिला ब्रिगेड 3 मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी कर रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 268/8 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। मेजबानों को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का बड़ा योगदान रहा।
Smriti Mandhana ने खेली शानदार शतकीय पारी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन मेजबानों की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 55 रन के स्कोर तक टीम के टॉप 3 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। मगर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने एक छोर को संभाले रखा और टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।
स्मृति ने 127 गेंदों पर 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 117 रन की शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने 11 वर्षों का एक सूखा भी खत्म कर लिया और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करा ली है।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा को अनफॉलो करना, या किसी दूसरी वजह से शुभमन गिल टीम इंडिया से हुए बाहर? सामने आई बड़ी सच्चाई
Smriti Mandhana के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा गया यह शतक स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के वनडे इंटरनेशनल करियर का छठा शतक है। इसके सात ही उनका घरेलू सरजमीं पर शतकीय पारी खेलने का सूखा भी खत्म हो गया है। दरअसल, स्मृति ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में की थी, लेकिन उन्हें अपने घर पर पहली सेंचुरी के लिए 11 साल तक लंबा इंतजार करना पड़ा।
इसके अलावा मंधाना ने सात हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिया हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 या उससे अधिक रन बनाने वाली महज दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले मिताली राज ने यह कारनामा किया था। उनके नाम कुल 10868 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं।
ऐसा है मैच का हाल

बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उनकी शुरुआत जड़ा अच्छी नहीं थी। 100 रन के भीतर ही मेजबानों की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। शेफाली वर्मा (7), दयालन हेमलता (12), कप्तान हरमनप्रीत कौर (10), जेमिमा रोड्रिग्स (17) और ऋचा घोष (3) सभी सस्ते में निपट गए।
मगर इसके बाद दीप्ति शर्मा (37) और पूजा वस्त्राकर (31*) ने स्मृति (Smriti Mandhana) का साथ दिया और टीम इंडिया का स्कोर 50 ओवर के बाद 265/8 तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें : सानिया कमाती है करोड़ों में, तो मोहम्मद शमी की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश, जानें कौन है दोनों में सबसे ज्यादा अमीर