Smriti Mandhana: दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज चल रही है। इस श्रृंखला के पहले मैच को भारत ने एक तरफा अंदाज में अपने नाम किया। वहीं, अब दूसरा मैच भी नीली जर्सी वाली टीम की मुट्ठी में नजर आ रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शानदार शतक जड़ते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया है।
खराब शुरुआत के बाद भारत की हुई वापसी

बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो अब तक गलत साबित हुआ है। भारत की महिला ब्रिगेड ने 45 ओवर में 266/2 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया। मेजबानों की शुरुआत जड़ा अच्छी नहीं हुई। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा महज 20 (38) रन बनाकर आउट हो गई।
इसके बाद दयालन हेमलता भी 24 (41) रन बनाकर चलती बनी। मगर फिर मैदान पर उतरी कप्तान हरमनप्रीत कौन, जिन्होंने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का डटकर साथ दिया और टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया।
यह भी पढ़ें : ‘समय बर्बाद मत..’ हरभजन सिंह ने गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान छोड़ने की दी सलाह, इस टीम के साथ जुड़ने की कर डाली अपील
स्मृति ने जड़ा तूफानी शतक

भारत को इस बड़े स्कोर तक पहुंचने में दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने बैक टू बैक दूसरा शतक जड़ा है। मंधाना ने 103 गेंदों पर 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। सेंचुरी पूरी होने के बाद भी स्मृति का बल्ला शांत नहीं हुआ है। उन्होंने 118 गेंदों पर 17 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 132* रन बना लिए हैं। इससे पहले श्रृंखला के प्रथम मैच में भी स्मृति ने शतक जड़ा था। उन्होंने 127 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली थी।
बड़े स्कोर की तरफ भारत

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और कप्तान हरमनप्रीत सिंह जिस अंदाज में खेल रही हैं, उसे देखकर लगता है कि भारत विशाल स्कोर खड़ा करेगा। फ़िलहाल भारत का स्कोर 45 ओवर के बाद 266/2 है। स्मृति 132* (118) और हरमनप्रीत 74* (73) रन बनाकर नाबाद हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए नोनकुलुलेको म्लाबा और मासाबाटा क्लास को एक – एक सफलता मिली है।
यह भी पढ़ें : शमी से ज्यादा पैसा छापते हैं हसीन जहां के पहले पति शैफुद्दीन, गांव में इस एक बिजनेस के जरिये कमा रहे हैं करोड़ों