Smriti Mandhana Told These Two Players As Her Favorites

Smriti Mandhana : भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप 2024 खेल रही है, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। इस दौरान टीम की उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शानदार फार्म में चल रही है और टीम को फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है। इसी बीच उन्होंने अपने फेवरेट पुरुष क्रिकेटर को लेकर खुलासा किया है। जिसकी चर्चा खूब हो रही है और दिलचस्प बात यह है की उन्होंने विराट या धोनी का नाम न लेकर अन्य भारतीय क्रिकेटर  और श्रीलंकाई दिग्गज का नाम लिया है।

Smriti Mandhana ने इन खिलाड़ियों को बताया फेवरेट

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

टीम इंडिया (Team India) की दिग्गज महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) इन दिनों महिला एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup 2024) में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए कमाल कर रही है। इस बीच उन्होंने अपने दो फेवरेट खिलाड़ियों का नाम लिया है, मजेदार बात ये है की उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली  का नाम नहीं लिया है। दरअसल स्मृति मंधाना ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को अपना फेवरेट बताया है।

यह भी पढ़ें : बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से बेघर हुए ये दो कंटेस्टेंट, नाम जानकर खुशी से झूम उठेंगे फैंस…

कमाल का रहा है इनका करियर

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

भारतीय टीम (Team India) की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो इनके आंकड़े जबरदस्त रहे है। 7 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 12 पारियों में 629 रन बनाएं है, इस दौरान 57.28 की औसत रही है। वहीं 85 वनडे मैचों की 85 पारियों में उन्होंने 3585 रन बनाएं है, इस दौरान इनकी औसत 45.37 की रही है, वनडे क्रिकेट में 7 शतक और 27 अर्धशतक लगाए है।

136 रनों की पारी इनकी वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी रही है,वहीं अगर हम इनके टी20 करियर पर नजर डालें तो इन्होंने 140 टी20 मैचों की 134 पारियों में उन्होंने 3433 रन बनाएं है। इस दौरान इनके बल्ले से 25 अर्धशतकीय पारियां खेली है। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की ही कप्तानी में विमेंस प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को विजेता बनाया है।

यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा खूंखार तेज गेंदबाज होते टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, लेकिन चयनकर्ताओं ने खत्म कर दिया करियर

"