Snake-Entered-In-Virat-Kohli-Friend-Faf-Du-Plessis-House-His-Wife-Uploaded-Photo-On-Instagram

Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। इस दौरे पर टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को वाइट बॉल क्रिकेट में आराम दिया गया है. कोहली अब सीधे टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे. इसी बीच कोहली के एक करीबी दोस्त के घर में सांप घुस गया. कोहली के इस दोस्त के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. इस हादसे में उनके परिवार की भी जान जा सकती थी. हालाकिं उनका परिवार अभी पूरी तरह से सुरक्षित है. इसकी जानकारी उनके दोस्त की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है और पूछा है कि ये कौन सा सांप है?

Virat Kohli के दोस्त के घर में घुसा सांप

Virat Kohli And Faf Du Plesis

विराट कोहली (Virat Kohli) के जिस दोस्त की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) है. उनके घर में सांप घुस गया. इस बात की जानकारी उनकी पत्नी ने इंस्टाग्राम पर दी और फोटो भी शेयर किया। इस फोटो के साथ कैप्शन में फाफ की पत्नी ने सवाल पूछा कि क्या ये सांप कोबरा है? फाफ के घर में उस वक्त उनके अलावा उनकी पत्नी और दो बच्चे भी मौजूद थे, ऐसे में अगर सांप घर में घुस जाता तो उनके लिए भी खतरा हो सकता था. हालांकि, सांप घर में नहीं घुस सका और सौभाग्य से कोई हादसा नहीं हुआ।

Snake

Virat Kohli और Faf Du Plessis हैं अच्छे दोस्त

Virat Kohli And Faf Du Plessis

विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलते हैं। फाफ आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी भी करते हैं। फाफ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन वह अभी भी लीग मैच खेलते हैं. उनकी कप्तानी में टीम पिछले सीजन में छठे स्थान पर रही थी. इस साल दोनों अपनी टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे. आपको बता दें कि आरसीबी की टीम आईपीएल में एक बार भी चैंपियन नहीं बनी है.

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ वनडे से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर, एक साथ टीम से बाहर हुए 5 दिग्गज खिलाड़ी

अर्जुन तेंदुलकर की तरह ही WPL 2024 ऑक्शन में फ्लॉप हुई एक्स गर्लफ्रेंड, लगी सब्जियों के दाम में बोली