सोफिया हयात को ट्रोलर ने बताया 'पॉर्न स्टार', अभिनव शुक्ला संग वन नाइट स्टैंड की खबर पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट रिलीज कर सनसनी मचा दी है। अदाकारा ने इस पोस्ट में एक ट्रोल के कमेंट को शेयर किया है। जिसमें ट्रोल करने वाली महिला ने मॉडल और एक्ट्रेस पर बिग बॉस 14 स्टार अभिनव शुक्ला के साथ वन नाइट स्टैंड का आरोप लगाया है। ट्रोल ने लिखा कि वो सोफिया हयात और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के खिलाफ कानूनी एक्शन लेंगी। सोफिया हयात ने ये कमेंट जारी कर अपनी सफाई देते हुए लिखा कि वो तो अभिनव शुक्ला को जानती भी नहीं हैं। उन्होंने उनका नाम गूगल किया, तब जाकर उनके बारे में पता चला।

सोफिया हयात को ट्रोलर ने वैश्या तक कह दिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat)


सोफिया हयात ने ये पोस्ट शेयर कर लिखा,

‘किसी ने मुझे ये मैसेज भेजा। मेरी गलती थी कि मैं डायरेक्ट मैसेज अक्सर नहीं पढ़ती। लेकिन वो कहने लगी कि उसे मदद की जरुरत है। कुछ देर बाद मुझे पता लगा कि वो एक झूठी है तो मैंने उसे ब्लॉक कर दिया। उसने दूसरा एकाउंट बनाया और फिर मुझे ये मैसेज भेजा।’

यही नहीं उस शख्स ने उन्हें ‘वैश्या’ तक कह दिया।

वहीं सोफिया ने वीडियो साझा करते हुए कहा,

‘मैं अभिनव शुक्ला को नहीं जानती। जब मैंने उनके बारे में गूगल किया तब मुझे पता चला कि वह कौन हैं। मेरा उनके साथ कोई रिश्ता नहीं है। मैंने उन्हें कभी डेट नहीं किया और न ही उनके साथ कभी काम किया है। जो लोग मेरी मर्यादा पर सवाल उठा रहे हैं, मेरे बारे में अफवाह फैला रहे हैं, उन्हें रियलिटी चेक की जरूरत है।’

सोफिया ने कहा लेंगी लीगल एक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat)

सोफिया ने कहा कि इस मामले में वह लीगल एक्शन लेंगी।

सोफिया ने वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पर मैसेज का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा,

‘किसी ने मुझे ये मैसेज भेजे हैं। यह मेरी गलती है। आम तौर पर मैं अपने सीधे मेसेज चेक नहीं करती हूं। लेकिन वह लगातार मुझसे मदद मांग रही थी। लेकिन कुछ मिनटों के बाद मुझे एहसास हुआ कि वह झूठी है, इसलिए मैंने उसे ब्लॉक कर दिया था। उसने इसके बाद एक और अकाउंट बनाया और फिर ये मैसेज भेजा’

“ऐसे लोगों से डरें नहीं उन्हें जवाब दें”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat)

सोफिया ने कैप्शन में लिखा,

‘ऐसे लोगों से कभी किसी को डरना नहीं चाहिए। ट्रोल्स और बुली करने वाले लोग अंदर से उदास होते हैं और वह इसे दूसरों पर थोपते हैं। मैं एनर्जी को समझता हूं और इसलिए जानती हूं कि यह उनकी ऊर्जा है, मेरी नहीं। जब मुझे इस तरह के मैसेज मिलते हैं तो मैं किसी ऐसे लोगों के लिए दुख महसूस करती हूं, जो अपने लिए इतनी उदासी और घृणा रखते हैं।’