फिल्म अभिनेता और गरीबों के मसीहा बन चुके सोनू सूद का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है। उन्होंने टेलर की दुकान खोल ली है और खुद ही कपड़ों की सिलाई कर रहे हैं। सोनू सूद ने कपड़े सिलते हुए अपना वीडियो खुद टवीटर पर शेयर किया है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और साथ ही उनसे मदद की गुहार भी लगा रहे हैं।
बता दें कि सोनू सूद के पिता का अपना कपड़ों का बिजनेस था और पंजाब में उनकी अपनी दुकान थी। सोनू सूद ने इस वीडियो में जिस तरह से कपड़ों की सिलाई करने का हुनर दिखाया है, उसके अनुसार उन्हें कपड़े सिलने में भी पूरी महारथ हासिल है।
पंजाब के रहने वाले हैं सोनू सूद
बता दे कि सोनू सूद मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं और वहां उनके पिता का कपड़ों का व्यवसाय था। यही वजह है कि सोनू को भी कपड़े सिलते हुए देखकर ऐसा लग रहा है कि वह इस काम में नए नहीं हैं बल्कि उन्हें मशीन चलाने की पूरी जानकारी है। सोनू को अच्छी तरह से पता है कि ग्राहक से कैसे डील करनी है, कपड़े का फैब्रिक कैसा है।
सोनू ने कपड़े सिलाई का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने मजेदार कैप्शन भी दी है। उन्होंने लिखा है कि यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है, पैंट की जगह निकर बन जाएगी, इसकी हमारी कोई गारंटी नहीं है।
लाखों लोगों के चहेते अभिनेता फंसे हैं विवादों में
बता दें कि सोनू सूद जरूरतमंद लोगों की मदद करने के अपने अनोखे अभियान से लाखों दिलों के चहेते बन गए हैं। उनकी फैन फ्लोइंग भी बहुत बड़ी हो गई है। टवीटर पर उनके चाहने वालों का अनोखा स्टाईल है, वह सोनू की हर बात को आंख बंद करके मानते हैं। अपनी इसी अदा के चलते जहां सोनू खासी सुर्खियों में हैं, वहीं बीएमसी से विवाद के चलते कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं।
बीएमसी ने उन पर अपनी रिहायशी ईमारत में अवैध रूप से होटल बनाने का आरोप लगाया है। हालांकि सोनू ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। मगर बीएमसी उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गई है। फिलहाल यह मामला मुंबई हाइकोर्ट में विचाराधीन है।