Sourav-Ganguly-Became-A-Big-Fan-Of-Jasprit-Bumrahs-Bowling-While-Praising-Him-He-Made-This-Special-Request-To-Bcci

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने मैच पर अच्छी पकड़ बना ली है. हालांकि इस मैच में अभी दो दिन बाकी हैं, लेकिन अभी तक मैच टीम इंडिया की तरफ झुकता नजर आ रहा है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तारीफ की है और बीसीसीआई (BCCI) से एक सिफारिश की है. आपको बता दें कि बुमराह ने पहली पारी में छह विकेट लिए थे.

Sourav Ganguly ने की Jasprit Bumrah की तारीफ

Sourav Ganguly

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) जसप्रित बुमराह (Jasprit Bumrah) की घातक गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए. उन्होंने बुमराह की तारीफ करते हुए बीसीसीआई को एक सलाह दी. गांगुली का मानना है कि जब तेज गेंदबाज इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो बोर्ड को टर्निंग प्वाइंट बनाने की क्या जरूरत है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

“जब मैं बुमरा सामी सिराज मुकेश को गेंदबाजी करते देखता हूं। मुझे आश्चर्य है कि हमें भारत में टर्निंग ट्रैक तैयार करने की आवश्यकता क्यों है .. अच्छे विकेटों पर खेलने का मेरा विश्वास हर खेल में मजबूत होता जा रहा है .. अश्विन जडेजा, कुलदीप और अक्षर के साथ उन्हें किसी भी सतह पर 20 विकेट मिलेंगे .. पिचों के कारण बल्लेबाजी की गुणवत्ता गिर रही है घरेलू मैदान पर पिछले 6 से 7 वर्षों में..अच्छे विकेट बहुत जरूरी हैं..भारत फिर भी 5 दिनों में जीतेगा..@बीसीसीआई”

श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच में ड्रामा, गेंद गई बाउंड्री के बाहर, मगर मैथ्यूज को दिया गया आउट, वायरल VIDEO देखकर रह जाएंगे दंग

दूसरे टेस्ट मैच में Team India मजबूत स्तिथि में

Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 399 रनों का लक्ष्य दिया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 67 रन बनाए और एक विकेट खोया है. मैच के तीसरे दिन शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. गिल ने लंबे समय बाद किसी टेस्ट मैच में शतक लगाया है. अगर टीम इंडिया यह मैच जीतने में सफल रही तो सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: विशाखापत्तनम टेस्ट के बीच भारतीय फैंस पर टुटा दुखों का पहाड़, अचानक इन 3 खिलाड़ियों ने टेस्ट से लिया संन्यास

"