Sourav Ganguly Disappointed With The Booing Against Hardik Pandya
Sourav Ganguly disappointed with the booing against Hardik Pandya

Sourav Ganguly: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सभी को हैरान करते हुए पिछले एक दशक से टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनके पद से हटा दिया। उनके स्थान पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौंपी गई। मगर फैंस इस फैसले से खुश नहीं हैं और वे लगातार हार्दिक को ट्रोल कर रहे हैं।

अब इस मामले में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि फैंस को हार्दिक पांड्या के खिलाफ हूटिंग को रोक देना चाहिए।

Sourav Ganguly से जाहिर की निराशा

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हार्दिक पांड्या के खिलाफ हो रही हूटिंग के बारे में सवाल पूछा गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें हार्दिक की कोई गलती नहीं है और फैंस को यह सब रोक देना चाहिए। गांगुली ने कहा,

“फैंस को हार्दिक पांड्या के लिए हूटिंग नहीं करनी चाहिए। यह सही नहीं है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है। खेल में यही होता है, चाहे आप भारत की कप्तानी करें या अपनी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करें। आपको कप्तान बनाया जाता है आप खुद नहीं बनते हैं।”

यह भी पढ़ें : “आज मैं जो भी हूं..” प्लेयर ऑफ द मैच बने अभिषेक शर्मा ने कही दिल छू लेने वाली बात, इन 3 दिग्गजों को दिया तूफानी पारी का श्रेय

Sourav Ganguly ने की रोहित शर्मा की तारीफ

Rohit Sharma
Rohit Sharma

हार्दिक पांड्या के अलावा सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को लेकर भी बात की। उन्होने बताया कि रोहित एक दिग्गज खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया एवं मुंबई इंडियंस के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। मगर कप्तानी चुनना उनके हाथ में नहीं है। गांगुली ने कहा,

“रोहित शर्मा का क्लास अलग है। इस फ्रेंचाइजी (मुंबई इंडियंस) के लिए उनका प्रदर्शन, भारत के लिए उनका प्रदर्शन, एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में एक अलग स्तर पर रहा है। मगर यह हार्दिक की गलती नहीं है कि उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है।”

खराब हुई मुंबई इंडियंस की शुरुआत

Hardik Pandya
Hardik Pandya

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे फ्रेंचाइजियों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। टूर्नामेंट शुरू होने से 2 सप्ताह के बाद भी उन्हें अपनी पहली जीत की तलाश है। नीली जर्सी वाली टीम को आईपीएल 2024 गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। अब मुंबई इंडियंस को अगला मैच रविवार, 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान यानि वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है।

यह भी पढ़ें : “उसको हर हाल में खिलाओ”, युवराज सिंह ने इस खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप में खिलाने की उठाई मांग, चौंकाने वाला है नाम

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...