Sourav Ganguly Gave A Surprising Statement Regarding The Impact Player Rule.

Sourav Ganguly: आईपीएल 2024 काफी शानदार रहा। इस सीजन काफी बड़े स्कोर देखने को मिले। 200 – 250 रन बनाने के बावजूद टीम की जीत तय नहीं होती। इन हाई स्कोरिंग मुकाबलों में इम्पैक्ट प्लेयर के रूल ने अहम भूमिका निभाई। इसकी मदद से हर टीम के पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज खिलाड़ी का विकल्प मौजूद रहता।

हालांकि, रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों ने इस नियम का विरोध किया है। इसी क्रम में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बड़ा बयान देते हुए इम्पैक्ट प्लेयर रूल में बदलाव की मांग की है।

Sourav Ganguly ने की बदलाव की मांग

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

51 साल के सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर नियम की तारीफ की। मगर साथ ही उनका मानना है कि इस रूल में कुछ बदलाव भी होने चाहिए। ब्लू ओशन कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित सम्मेलन में गांगुली ने कहा,

“आईपीएल बड़ा टूर्नामेंट है और इसमें इम्पैक्ट प्लेयर का नियम जारी रखा जा सकता है। मगर इसमें 2 बदलाव कर देना चाहिए। पहला तो ये कि टीम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर किस खिलाड़ी को किस खिलाड़ी की जगह बुलाएगी, यह पहले से तय हो जाना चाहिए। कोई भी टीम सामने वाली टीम के हिसाब से अपनी प्लानिंग करती है। ऐसे में अगर कोई ऐसा खिलाड़ी खेलने आ जाए, जिसकी प्लानिंग ही नहीं हो, तो इससे दिक्कत होती है।”

यह भी पढ़ें : अमेरिका में विराट कोहली की जान को खतरा! न्यूयॉर्क पुलिस ने बनाई स्पेशल सिक्योरिटी टीम, वायरल हुआ VIDEO

Sourav Ganguly ने रखी बॉउंड्री बड़ी करने की मांग

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

सौरव गांगुली का कहना है कि इम्पैक्ट प्लेयर के चलते आईपीएल में बड़े से बड़ा स्कोर भी सुरक्षित नहीं है। टीम आसानी से 200 – 250 रन बना लेती है। ऐसे में उन्होंने आईपीएल में बॉउंड्री बड़ी करने का सुझाव दिया है। गांगुली ने कहा,

“आईपीएल में बाउंड्री बड़ी कर देनी चाहिए। यह तो साफ जाहिर है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम के आ जाने के बाद आईपीएल में 200 का लक्ष्य छोटा लक्ष्य माना जाने लगा है। 250 का लक्ष्य भी सुरक्षित नहीं रह गया है। अगर हमें इतने बड़े स्कोर बनने से रोकना है, इसके लिए बाउंड्री बड़ी करने की जरूरत है।”

ऑलराउंडर्स के लिए खतरनाक है यह नियम

Kkr Vs Srh Ipl 2024
Kkr Vs Srh

गौरतलब है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम को ऑलराउंडर्स के लिए खतरनाक माना जाता है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स दावा कर चुकी हैं कि इस नियम के चलते कई खिलाड़ियों को अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। इसका सबसे बाद उदाहरण शिवम दुबे हैं, जो पिछले 2 सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं पा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि आईपीएल 2024 में बीसीसीआई इस नियम में क्या बदलाव करती है।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलते ही नई टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा ने रातों-रात इन 2 खिलाड़ियों की करवाई एंट्री 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...