Sourav Ganguly : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का खिताब अपने नाम करने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-दूसरे के विरुद्ध 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। विश्व कप 2023 के फाइनल को लेकर क्रिकेट जगत में तमाम प्रकार की भविष्यवाणी हो रही है,सभी अपने-अपने विश्व कप 2023 जीतने वाली टीम का भविष्यवाणी कर रहे है,इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी वर्ल्ड कप 2023 के विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी की है।
Sourav Ganguly ने विजेता टीम की भविष्यवाणी किया
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच होने से पहले ही बड़ी भविष्यवाणी किया है। अहमदाबाद में होने वाली विश्व कप 2023 की जंग कौन जीतेगा? इस बात को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा की,
”टीम इंडिया इस समय शानदार फॉर्म में है. भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया है. विश्व कप का फाइनल मैच फाइनल की तरह होगा लेकिन जइस तरह से टीम इंडिया ने इस विश्व कप में खेल दिखाया है उसको देखकर यही लगता है टीम इंडिया को रोकना बहुत मुश्किल होने वाला है,भारतीय टीम को मेरी ओर से शुभकामनाएं”
यह भी पढ़े,,विराट-शमी या रोहित नहीं, युवराज सिंह ने इस खिलाड़ी को बताया सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मैच विनर
शानदार लय में Team India
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम शानदार लय में दिखाई दे रही है। टीम इंडिया (Team India) ने अब तक इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपने विरोधी टीम के खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का भी मानना है की टीम इंडिया यदि अपने उसी लय में फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी तो फिर भारतीय टीम को कोई नहीं रोक पाएगा। टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 में अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है।
इस वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम (Team India) का लगभग हर एक खिलाड़ी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहा है,जहां भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए है,वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए है। भारतीय टीम के फैंस को उम्मीद है की रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया 19 नवंबर को इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम करेगी।