Sourav-Ganguly-Made-A-Big-Prediction-For-The-World-Cup-2023

Sourav Ganguly: चार वर्षों के बाद एक बार फिर दुनिया की 10 सबसे बेहतरीन क्रिकेट टीमें अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी। क्रिकेट का यह संग्राम इस बार भारतीय सरजमीं पर होने जा रहा है। ऐसे में तमाम क्रिकेट पंडित बतौर मेजबान टीम इंडिया के ख़िताब जीतने की काफी ज्यादा संभावना बता रहे हैं। हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को लगता है कि यह वर्ल्ड कप जीतना भारत के लिए आसान नहीं होगा। उन्होंने खिताबी दौड़ में शामिल अन्य टीमों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्ल्ड कप जीतने के राह कितनी कठिन होने वाली है।

गांगुली के मुताबिक यह 5 टीमें हैं ख़िताब जीतने की दावेदार

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

सौरव गांगुली ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए ऐसी पांच टीमों के नाम बताए हैं, जो आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं। हालांकि, उन्होंने सबसे बड़ा दावेदार भारत को नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया को माना है। साथ ही उनकी इस सूची में दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीम शामिल नहीं है। एक इवेंट के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा,

“मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे आगे होगी। इस दौरान इंग्लैंड और पाकिस्तान पर भी नजरें रहेगी। न्यूजीलैंड को आप कभी नजरअंदाज नहीं कर सकते। लेकिन अगर आप मुझसे इस समय मेरे बेस्ट 5 के बारे में पूछें, तो वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान हैं।”

यह भी पढ़े,,केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बाद अब भारत का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ चोटिल, वर्ल्ड कप से बाहर होना तय!

भारत के मिडिल ऑर्डर पर बोले गांगुली

Tilak Varma
Tilak Varma

गांगुली ने टीम इंडिया के कमजोर मिडिल आर्डर पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि अगर श्रेयस अय्यर चोट से नहीं उबर पाते हैं या चयन के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो ऐसी स्थिति में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को स्क्वाड में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा, ”

“किसने कहा है हमारे पास चौथे नंबर के लिए विकल्प नहीं है। हमारे पास अनेक बल्लेबाज हैं, जो इस जिम्मेदारी को उठा सकते हैं। मेरी सोच अलग है, मैं चीजों को अलग ढंग से देखता हूं। यह बेहतरीन टीम है। तिलक वर्मा भी इस भूमिका के लिए एक विकल्प है, चूंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। मैं यशस्वी जायसवाल को भी टॉप ऑर्डर में देखना चाहता हूं। उसमें अपार प्रतिभा है और वह बेखौफ अंदाज में खेलता है।”

आपको बता दें कि तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था। पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में उनके बल्ले से कुल 173 रन निकले। उन्होंने क्रमशः 39, 51, 49*, 7* और 27 रन की पारी खेली। हालांकि, आयरलैंड दौरे की शुरुआत उनके लिए अच्छी नहीं हुई है। तिलक ने पहले ही मुकाबले में गोल्डन डक प्राप्त किया।

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए 5 खूंखार खिलाड़ी, बनाए हैं हजारों रन और विकेट, फैंस को लगा झटका

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...