Sana Ganguly : भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम खिलाड़ियों में से एक सौरव गांगुली ने बहुत नाम कमाया है। इसके साथ ही वह प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। वह रिटायरमेंट के बाद सुखद लाइफ जी रहे है। उनकी एक बेटी (Sana Ganguly) भी है जो भले ही लाइमलाइट से दूर रहती है पर दिखती काफी खूबसूरत है।
काफी स्टाइलिश और टैलेंटेड है Sana Ganguly
सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली (Sana Ganguly) का जन्म 3 नवंबर 2001 को कोलकाता में हुआ था। इस तरह वह 24 साल की हो गई हैं। सना गांगुली पिछले कुछ समय में काफी मशहूर हुई हैं। वह भी अपनी मां डोना गांगुली की तरह एक प्रशिक्षित ओडिसी डांसर हैं। उन्होंने महज 7 साल की उम्र में अपना पहला परफॉर्मेंस दिया था।
सना गांगुली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। सना गांगुली (Sana Ganguly) की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने कोलकाता के लोरेटो हाउस स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है।
माँ की तरह बेस्ट डांसर हैं सना गांगुली
सना गांगुली (Sana Ganguly) ने कोलकाता के लोरेटो हाउस स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। 1942 में स्थापित लोरेटो हाउस देश के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है। यह भारत में स्थापित सबसे पुराना और पहला लोरेटो संस्थान है। उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, यूके से अर्थशास्त्र में बीएससी की डिग्री हासिल की है।
1836 में स्थापित यह इंग्लैंड के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है। उन्होंने मॉर्गन स्टेनली में एक धन प्रबंधन विश्लेषक के रूप में भी काम किया है। पढ़ाई के अलावा, सना (Sana Ganguly) अपनी माँ की तरह एक प्रशिक्षित नर्तकी भी हैं।
कंपनी में काम कर रही है सना
सना गांगुली (Sana Ganguly) के काम की बात करें तो वह फिलहाल INNOVERV में कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रही हैं। कंपनी अपने कर्मचारियों को अच्छा पैकेज देती है। सना गांगुली के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा सना ने डेलॉइट में इंटर्नशिप भी की है।
जहां इंटर्न को सालाना 5 लाख से 12 लाख रुपये तक मिल सकते हैं। सना गांगुली (Sana Ganguly) के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह फिलहाल INNOVERV में कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : इन 5 अभिनेत्रियों को फैंस भी गए भूल, जिन्होंने कभी इंडस्ट्री में मचाया था भौकाल, लिस्ट में उदिता गोस्वामी का भी है नाम