Sourav Ganguly'S Expressed His Love For Teammate By Writing A Letter
Sourav Ganguly's expressed his love for teammate by writing a letter

Sourav Ganguly: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपनी विष्फोटक बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं। वे ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए विपक्षी टीम के सभी गेंदबाजों की रातों की नींद हराम कर देते हैं। सहवाग ने कई बार अपने इस कारनामे से भारतीय टीम को जीत दिलाई है।

क्रिकेट जगत और टीम इंडिया में वीरेंद्र सहवाग के इस योगदान के लिए हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल ने उन्हें आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया, जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी इस साथी खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है।

Sourav Ganguly ने वीरेंद्र सहवाग की तारीफ में लिखा लेटर

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सहवाग की तारीफ करते हुए एक पात्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी की बल्लेबाज शैली और मानसिकता की प्रशंसा की है। दादा ने लिखा, ”

“जो चीज आपको विशेष बनाती है, वो है आपकी बल्लेबाजी का तरीका। आपने टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर बल्लेबाजी के आयाम को बदला, तब वह अलग युग था। 2000 के दशक की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट दुनिया भर में धाकड़ खिलाड़ियों की मौजूदगी में काफी मजबूत था, लेकिन आपने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की कला को पूरी तरह से बदल दिया।”

उन्होंने आगे लिखा, “श्रीलंका के खिलाफ 2009 में खेली गई 293 रन की आपकी पारी इसे साबित करती है। टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में इतने रन बनाना और वह भी उस आक्रमण के खिलाफ, जिसमें मुथैया मुरलीधरन शामिल हो, यह दर्शाता है कि आप क्या करने में सक्षम हो। आपने विभिन्न प्रारूपों में खेलने का लुत्फ उठाया। आप वनडे क्रिकेट में शानदार थे, लेकिन मुझे लगता है कि आप टेस्ट क्रिकेट में और बेहतर थे।”

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर

आईसीसी से सही व्यक्ति को सम्मानित किया है – Sourav Ganguly

Virender Sehwag
Virender Sehwag

51 साल के सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपने लेटर में सहवाग के पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में जड़े गए तीहरे शतक का भी जिक्र किया। साथ ही उन्होंने कहा की आईसीसी ने यह सम्मान एकदम सही व्यक्ति को दिया है। गांगुली ने लिखा,

“आप इसे (ताबड़तोड़ बल्लेबाजी) सभी परिस्थितियों में कर सकते थे और मुल्तान में आपका तिहरा शतक मेरी पसंदीदा पारियों में से एक है। आपने 200 तक पहुंचने के लिए छक्का मारा और फिर 300 तक पहुंचने के लिए भी वैसा ही किया और आपने हमें बताया था कि आप ऐसा करने जा रहे हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में शामिल करने के लिए बिलकुल सही व्यक्ति को चुना है। आप सुनील गावस्कर के बाद शायद सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज हैं।”

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना