Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह कंगारू टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया टूर से लौटने के बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है, जिसमें दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया (Team India) का चयन कर लिए है। जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते नजर आ सकते है। जबकि स्क्वाड में चार सिंगल खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है।
सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान!

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 9 दिसंबर से होने जा रहा है। जिसके लिए माना जा रहा है कि टीम इंडिया की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। जबकि उपकप्तान की भूमिका में शुभमन गिल नजर आ सकते है।
सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार वापसी की थी। इसके अलावा, उनकी की अगुवाई में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता था। ऐसे में प्रोटियाज टीम के खिलाफ उनका कप्तान बने रहना लगभग तय माना जा रहा है।
इन 4 सिंगल खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में भारतीय चयनकर्ता कई युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जाता सकते है जिनमें तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। इन चारों खिलाड़ियों का इस फॉर्मेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।
ऐसे में प्रोटियाज टीम के खिलाफ इनका खेलने लगभग तय माना जा रहा है। यह सीरीज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से बेहद अहम है जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी सीरीज में भारत (Team India) की टीम में मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देना चाहेगा।
Ind vs SA टी20 सीरीज शेड्यूल
- पहला टी20 – 9 दिसंबर, बाराबाती स्टेडियम, कटक
- दूसरा टी20 – 11 दिसंबर, महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम, मुल्लांपुर
- तीसरा टी20 – 14 दिसंबर, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला
- चौथा टी20 – 17 दिसंबर, इकाना स्टेडियम, लखनऊ
- पांचवां टी20- 19 दिसंबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, जीतेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम् दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा
डिक्लेयर- यह लेखक की निजी राय है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ ऐसा हो सकता है। हालांकि इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप जीत पर BCCI ने लुटाया खजाना, महिला खिलाड़ियों की झोली में आए 51 करोड़, जानें किसे मिलेगा कितना पैसा
