IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से शुरू होने वाला टेस्ट सीरीज आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. इस सीरीज को लेकर आए दिन कोई न कोई बुरी खबर आ ही जाती है. इस बीच मेजबान देश साउथ अफ्रीका के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरसअसल टीम का स्टार बल्लेबाज निजी कारणों से तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.
पिता बनने वाले हैं क्विंटन डी कॉक
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक बाहर हो सकते हैं. दरअसल क्विंटन डी कॉक जल्द ही पिता बनने वाले हैं और वह अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते टीम से अलग हो सकते हैं और इस दौरान वह पत्नी के साथ रहना चाहते हैं. जिसके लिए वह सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं.
तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका चयन समिति के समन्वयक विक्टर पिटसांग ने सोमवार को ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने कहा, “उन्हें उम्मीद है कि डी कॉक अंतिम टेस्ट में नहीं खेलेंगे. उनके जाने से टीम में काफी मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि वे टीम में एक बल्लेबाज के साथ एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं।”
टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे (IND vs SA) पर 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में. दूसरा टेस्ट 3-7 जनवरी तक जोहान्सबर्ग और तीसरा और आखिरी मैच केपटाउन में 11 से 15 जनवरी के बीच खेला जाएगा.