Special-Message-For-Pakistan-Cricket-Team-Just-Before-The-Start-Of-The-World-Cup

Pakistan Cricket Team: क्रिकेट का सबसे बड़े टूर्नामेंट यानि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप आज से शुरू होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने क्रिकेट जगत की 10 सबसे बड़े टीमें भारत आई हुई हैं। मेहमान टीमों में पाकिस्तान का नाम भी शुमार है, जो पिछले सप्ताह ही यहां पहुंची। पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) का भारत में काफी जबरदस्त स्वागत किया गया, जिसकी तारीफ खुद पाकिस्तान ने की है। मगर इसी बीच टूर्नामेंट शुरू होने से चंद घंटों पहले पडोसी मुल्क ने अपने खिलाड़ियों के लिए एक खास सन्देश भेजा है।

Pakistan Cricket Team को मिला खास संन्देश

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स से एक वीडियो शेयर की है, जिसमें पीसीबी चीफ जका अशरफ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ”

“मेरी सभी दुआएं पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) के साथ हैं। मैं अपनी टीम को कहना चाहूंगा कि सभी डटकर खेले और किसी से घबराने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान के लिए पूरी टीम ट्रॉफी लेकर वतन वापस लौटे। हार-जीत की फ़िक्र किए बिना ही मैदान में डटकर खेलें। पूरी कौम आपके साथ है।”

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – संजू सैमसन की रातों-रात चमकी किस्मत, BCCI ने अचानक करवाई वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री

भारत की मेहमाननवाजी से काफी खुश हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) का भारत में काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। हैदराबाद में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एयरपोर्ट पर पहुंच कर बाबर एंड कम्पनी का वेलकम किया। कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों और पत्रकारों ने भारत की इस मेजबानी की तारीफ की है। इसी विषय पर बात करते हुए गुरुवार को बाबर आज़म ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें भारत की मेहमाननवाजी काफी पसंद आ रही है। बाबर का कहना है कि उन्हें भारत से इतनी उम्मीद नहीं थी और उन्हें लगता है कि वे घर (पाकिस्तान) पर ही हैं।

भारत – पाकिस्तान की होगी टक्कर

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 का पहला पड़ाव अच्छा नहीं हुआ। उन्हें अपने दोनों अभ्यास मैचों में हार झेलनी पड़ी। हालांकि, इसके बाजवूद बाबर एंड कंपनी को एक मजबूत टीम के रूप में देखा जा रहा है। भारत – पाकिस्तान के मैच की बात करें तो यह 14 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मगर इससे पहले भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से होगा, जबकि पाकिस्तान को नीदरलैंड और श्रीलंका का सामना करना होगा।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के साथ सेमीफाइनल में खेलेंगी ये 3 टीमें, तो इस 1 टीम का फाइनल में पहुंचना पहले ही हुआ तय

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...