Video: एक गेंद पर हुआ तमाशा, छक्का जड़ Ayush Badauni हुए हिट विकेट का शिकार, तो माथा पकड़ मैदान से जाना पड़ा बाहर 
VIDEO: एक गेंद पर हुआ तमाशा, छक्का जड़ Ayush Badauni हुए हिट विकेट का शिकार, तो माथा पकड़ मैदान से जाना पड़ा बाहर 

Ayush Badauni: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने सोमवार (10 अप्रैल 2023) को खेले गए आईपीएल 2023 के मैच में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम को केवल 1 विकेट से हराकर एक बेहतरीन रोमांचक में जीत दर्ज की। इस मैच में एक क्षण ऐसा भी आया, जिसने पूरी दुनिया के हर क्रिकेट प्रेमी को हैरान करके रख दिया। मैच के दौरान एलएसजी के एक बल्लेबाज आयूष बदौनी (Ayush Badauni) की किस्मत ने बुरा धोखा दे दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का ये बल्लेबाज इस कदर आउट हुआ कि जो कोई भी सपने में कभी नहीं सोच सकता है।

आयुष की किस्मत ने दिया धोखा

Video: एक गेंद पर हुआ तमाशा, छक्का जड़ Ayush Badauni हुए हिट विकेट का शिकार, तो माथा पकड़ मैदान से जाना पड़ा बाहर 
Video: एक गेंद पर हुआ तमाशा, छक्का जड़ Ayush Badauni हुए हिट विकेट का शिकार, तो माथा पकड़ मैदान से जाना पड़ा बाहर

आपको बताते चलें कि इस मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की पारी के 18वें ओवर में आयूष बदौनी (Ayush Badauni) की बदकिस्मती ने सारी हदें पार कर दी, जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के वक्त 18वां ओवर में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम के पेस बॉलर वेन पार्नेल गेंदबाजी करने के लिए आए।

LSG vs RCB: वेन पार्नेल के इस ओवर की चौथी गेंद पर आयूष बदौनी (Ayush Badauni) ने ऐसा शॉट खेला, जिससे बॉल सीधे ही हवा में उड़ती हुई बाउंड्री के पार जाकर गिर गई, मगर बल्लेबाज को 6 रन भी नहीं मिले और आयुष बदौनी को आउट होकर मैदान से बाहर लौटना पड़ा। ये सीन जिसने भी देखा, अब तक अपना सिर पकड़ कर बैठा हुआ है।

हिट-विकेट आउट हुए आयुष

Video: एक गेंद पर हुआ तमाशा, छक्का जड़ Ayush Badauni हुए हिट विकेट का शिकार, तो माथा पकड़ मैदान से जाना पड़ा बाहर 
Video: एक गेंद पर हुआ तमाशा, छक्का जड़ Ayush Badauni हुए हिट विकेट का शिकार, तो माथा पकड़ मैदान से जाना पड़ा बाहर

गौरतलब है कि आयूष बदौनी (Ayush Badauni) को आउट होकर मैदान से बाहर इसलिए जाना पड़ा था, क्योंकि इस शॉट को लगाने के दौरान उनका बल्ला विकेट से जाकर टकरा गया और वह इस तरह से हिट विकेट आउट हो गए। आयूष बदौनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के लिए मुश्किल परिस्थितियों मे शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24 गेंदों में ही 30 बना डाले। आयुष बदौनी (Ayush Badauni) ने अपनी इस छोटी सी पारी में 4 चौके शानदार चौके भी जड़े। आयूष बदौनी के विकेट को लेकर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा होने लगी है।

ये देखिए वीडियो:-

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: “भाई साहब क्या शॉट हैं” विराट कोहली ने लगाया ऐसा शानदार कवर ड्राइव जिसे देखकर आप यह जाएंगे हैरान, वीडियो हुआ वायरल

“ये मेरी बेटी के लिए हैं”, 15 गेंदों में फिफ्टी जड़कर मैन ऑफ द मैच बने निकोलस पूरन, मुकाबले के बाद इस बयान से जीते करोड़ों दिल