जानी मानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी फिलहाल अपने बेटे और पति के साथ फेमिली टाईम एन्जॉय कर रही हैं। इस फेमस डांसर ने पति साहू का जन्मदीन मनाया है जिसकी तस्वीरे उन्होने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटो में सपना चौधरी ने अपने बेटे की तस्वीर भी पोस्ट की है।
सपना चौधरी और वीर साहू
सपना ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरे पोस्ट की है। एक तस्वीर में सपना चौधरी और वीर साहू मुस्कुराते हुए और बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड मे घर बहुत ही खूबसूरत तौर पर डेकोरेट किया हुआ नजर आ रहा है। सपना चौधरी और वीर साहू दोनो ही ने एक ही रंग का स्वेटर पहने हुए है। वीर साहू के पुरे चेहरे पर केक लगा हुआ है।
दूसरी तस्वीर
सपना चौधरी ने एक और तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में सपना चौधरी और वीर साहू के साथ उनकी गोद में बेटा नजर आ रहा है।
गुपचुप रचाई थी शादी
सपना चौधरी और वीर साहू 4 सालों से रिलेशनशिप में थे। इस कपल ने किसी को खबर किये बिना गुपचुप शादी रचाई थी । सपना चौधरी और वीर साहू ने अपनी शादी कोई शोर शराबा किए बिना बेहद ही सादगी से की थी। सपना के मां बनने पर ही इनकी शादी की तस्वीरें वायरल हुई थी जिसने इनके फैन्स को चौका दिया था।
वीर साहू एक सिंगर, कंपोजर, लिरिसिस्ट और एक्टर हैं और वह हरियाणा के बब्बू मान के नाम से पहचाने जाते है। सपना चौधरी और वीर साहू दोनो ही जाट कम्युनिटी से हैं। उन्हे सिंगिंग और एक्टिंग
से इतना लगाव था कि अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई इन्होने बीच मे ही छोड़ दी थी। वीर का पहला गाना थाड्डी- बड्डी काफी हिट हुआ था। इसके बाद उन्होंने इस फिल्ड मे जम कर महेनत की । वीर साहू ने पंजाबी फिल्म ‘गांधी फिर आ गए’ में अभिनय किया था। वीर अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी एक्टिव रहते है।
हजारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पर रोती है, बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा
कुछ समय पहेले ही सपना चौधरी ने अपनी तस्वीर पोस्ट की थी, इस तस्वीर मे वह बहुत ही हसीन नजर आ रही है और उन्होने अपने हाथ मे अपने बेटे को थामा हुआ है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘हजारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पर रोती है। बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा’।