Sanju Samson: संजू सैमसन को बीसीसीआई के बाद अब कई दिग्गज खिलाड़ियों का भी साथ नहीं मिल रहा है। उनको लेकर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने एक बड़ी बात कह दी है। संजू सैमसन (Sanju Samson) भारतीय क्रिकेट टीम के वे खिलाड़ी हैं, जिन्हें बीसीसीआई कभी भी टीम में शामिल कर लेती है और कभी भी टीम से बाहर कर देती है। उनके साथ यह सिलसिला आज से नहीं बल्कि काफी लंम्बे समय से चला आ रहा है। उन्हें हाल ही में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ खेली गई सीरीज में शामिल किया गया था जिसके बाद एक बार फिर उन्हें टीम से निकाल कर बाहर फेंक दिया गया है। इसकी वजह बताते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कहा है।
Sanju Samson पर श्रीसंत ने कही ये बात
संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किए जाने के फैसले को सही बताने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज श्रीसंत हैं। जिन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपने खेल में सुधार करने की काफी जरूरत है। उन्होंने कहा की,
“संजू सैमसन को पिच के अनुसार खेलना चाहिए। उन्हें हर गेंदबाज के खिलाफ शॉट खेलने से बचने की कोशिश करनी चाहिए। श्रीसंत ने उनकी तारीफ करते हुए कहा की आप एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, आप में वो काबिलियत है कि आप गेंद को मैदान के किसी भी कोने में पहुंचा सकते हैं। मगर ऐसा करने के लिए आपको सही गेंद का इंतज़ार करना पड़ता है।”
संजू सैमसन को अपने खेल में करना होगा सुधार
श्रीसंत ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,
” संजू को अपने खेल में काफी सुधार करने की जरुरत है। वह अभी भी अपनी काबिलियत के अनुसार प्रदर्शन नहीं दिखा सके हैं। उन्होंने अब तक करीब 10 आईपीएल खेले हैं। मगर इस दौरान वह मात्र 3 ही शतक जड़ सके हैं। जो उनकी काबिलियत के अनुसार काफी नहीं है। ऐसा नहीं है कि उन्हें टीम इंडिया में मौके नहीं मिले हैं, उन्हें काफी बार मौका दिया गया है। मगर वह ज्यादा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं।”
बता दें कि सैमसन (Sanju Samson) ने अब तक 13 वनडे मैचों में 390 और 24 टी20 मैचों में 374 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने मात्र 4 ही अर्ध शतक जड़ा है। उनका वनडे का बेस्ट स्कोर 86 है, वहीं टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 77 रन है।