Srh Owner Kavya Maran Is Dating This Man

Kavya Maran : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) अक्सर अपने एक्सप्रेशंस और कैमरे के सामने के रिएक्शंस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं। आईपीएल (IPL) मैचों के दौरान उनकी मौजूदगी और क्रिकेट को लेकर उनका जुनून उन्हें फैंस के बीच खास बना देता है। काव्या मारन ना सिर्फ एक फ्रेंचाइज़ी ओनर हैं, बल्कि भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनियों में से एक सन टीवी नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन की बेटी भी हैं।

अब सुर्खियों में है Kavya Maran का ‘दिल का रिश्ता’

Kavya Maran

हाल ही में अफवाहें उड़ रही हैं कि काव्या मारन (Kavya Maran) और साउथ इंडियन म्यूज़िक इंडस्ट्री के सुपरस्टार अनिरुद्ध रविचंदर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ी हैं और वो रिलेशनशिप में हैं।

काव्या मारन (Kavya Maran) के रिलेशनशिप में रहने की सुर्खियां बटोर रहे साउथ इंडियन म्यूज़िक इंडस्ट्री के सुपर स्टार अनिरुद्ध ना सिर्फ एक टॉप क्लास के संगीतकार हैं, बल्कि यंग जनरेशन के बीच सुपर पॉपुलर भी हैं।

‘दुश्मन’ टीम से बना दिल का रिश्ता

इंटरेस्टिंग बात ये है कि काव्या मारन (Kavya Maran) के साथ चर्चा में प्रसिद्धी बटोर रहे अनिरुद्ध रविचंदर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम से जुड़े हुए हैं। वो टीम के एंथम सॉन्ग बनाते हैं और धोनी के लिए खास धुनें भी तैयार कर चुके हैं।

“व्हाई दिस कोलावेरी डी” से फेमस हुए अनिरुद्ध ने हाल ही में खुलासा किया था कि रजनीकांत की फिल्म जेलर के सुपरहिट गाने “हुकुम” की धुन उन्होंने धोनी को ध्यान में रखकर बनाई थी, जिसे बाद में CSK में धोनी की एंट्री म्यूजिक के तौर पर भी इस्तेमाल किया गया।

क्रिकेट के मैदान में टकराव, दिल में तालमेल

अब ऐसे में फैंस को इस बात में खास दिलचस्पी है कि SRH की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran), CSK जैसे कट्टर प्रतिद्वंदी टीम से जुड़े अनिरुद्ध के करीब कैसे आ गईं। इन दोनों की जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स और रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

मैदान पर दोनों टीमें चाहे एक-दूसरे के खिलाफ उतरती हों, लेकिन दिल के मैदान में काव्या और अनिरुद्ध की केमिस्ट्री कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। कुछ फैंस इसे ‘IPL का नया रोमांस’ बता रहे हैं, तो कुछ इसे ‘ऑरेंज बनाम येलो’ के बीच की अनदेखी लव स्टोरी कह रहे हैं।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...