Srh

SRH: आईपीएल (IPL) फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के एक स्टार खिलाड़ी ने अचानक कप्तानी छोड़कर सबको चौंका दिया है। इस फैसले के पीछे टीम मैनेजमेंट के एक बड़े निर्णय को जिम्मेदार माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि कोच को हटाए जाने के बाद इस खिलाड़ी ने खुद को कप्तानी से अलग कर लिया। लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रही टीम में यह बदलाव अचानक आया है, जिससे फैंस भी हैरान हैं।

SRH खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी

Srh

दरअसल हम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि हेनरिक क्लासेन (Heinrich Classen) हैं और यह फैसला आईपीएल से नहीं, बल्कि मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 से जुड़ा है।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ी क्लासेन ने सिएटल ऑर्कस की कप्तानी छोड़ दी है। क्लासेन को इसी सीजन टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन टीम की लगातार 5 हारों के बाद सिएटल ने कोच मैथ्यू मॉट को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके तुरंत बाद क्लासेन ने भी कप्तानी छोड़ दी।

यह भी पढ़ें-एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद मना रहे थे जश्न, टाटा ने लिया एक्शन, 4 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

सीईओ का बयान—क्लासेन ने टीम के हित में लिया फैसला

एमएलसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सिएटल ऑर्कस (Seattle Orcas) के सीईओ ने कहा, “हम मैथ्यू के प्रति उनके समर्पण और पेशेवर रवैये के लिए आभारी हैं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। वहीं हम हेनरिक के फैसले का भी सम्मान करते हैं।

क्लासेन का यह फैसला सिर्फ कप्तानी छोड़ने का नहीं था, बल्कि उनके आत्मविश्लेषण और टीम के हित में लिए गए एक साहसिक कदम का संकेत था। कप्तानी का दबाव उनकी बल्लेबाजी पर असर डाल रहा था,ऐसे में कप्तानी छोड़ना उनके लिए मानसिक राहत का जरिया बन सकता है।

सिकंदर रजा बने नए कप्तान, क्लासेन-रजा का दिखा धमाका

क्लासेन के कप्तानी छोड़ने के बाद जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को नया कप्तान बनाया गया है। एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) के खिलाफ हुए मुकाबले में सिकंदर को कप्तानी करते देखा गया।

इस मैच में क्लासेन ने 13 गेंदों में 26 रन (2 चौके, 2 छक्के) की पारी खेली, जबकि रजा ने केवल 9 गेंदों में 30 रन (6 चौके, 1 छक्का) ठोककर अपनी लीडरशिप की शानदार शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों की तेजतर्रार पारियों ने फैंस को उम्मीद की नई किरण दिखाई।

सिकंदर रजा ने कप्तानी मिलते ही खुद को साबित किया और टीम के भीतर नई ऊर्जा का संचार किया। रजा का आक्रामक रवैया मैदान पर भी साफ नजर आया, जिससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। फैंस को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में सिएटल ऑर्कस वापसी की राह पकड़ सकती है।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड से आई बुरी खबर, मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान की तबीयत हुई ख़राब, अब यह खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...