SRH vs DC: आईपीएल 2025 का 55 वां मुकाबला सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जोकि अब बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है बारिश से प्रभावित इस मैच का कोई परिणाम नहीं आया। जिसके बाद दोनों टीमों में 1-1 अंक बराबर-बराबर बांट दिया गया है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम एक भी गेंद नहीं खेल सकी और बारिश के चलते उस मैच को रद्द कर दिया गया। इसी के साथ हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
दिल्ली के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

इस मैच (SRH vs DC) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। दिल्ली के बल्लेबाज हैदराबाद के सामने रन बनाने पर संघर्ष करते नजर आए और 20 ओवर में सात विकेट खोकर सिर्फ 133 रन ही बना सके। पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी के सामने दिल्ली के बल्लेबाज बेबस नजर आए। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने 41-41 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
दिल्ली को पहला झटका करुण नायर के रूप में लगा वे बिना खाता खोले ही कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद मानो दिल्ली में विकेट गिरने की झड़ी लग गई। उनका एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। वहीं, हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए जबकि जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: सामने आई हार्दिक पांड्या की काली करतूत, लड़की ने लगाए बलात्कार के आरोप, कहा ‘नशे में उसने मेरा…’
बारिश में धूले हैदराबाद के प्लेऑफ के सपने

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरती सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) की पारी इस मैच में शुरू भी नहीं हो पाई थी और बारिश के चलते इस मैच को रद्द करना पड़ा। इस मुकाबले के रद्द होने के बाद इसका नुकसान सीधा-सीधा सनराइजर्स हैदराबाद को भुगतना पड़ सकता है। दरअसल, हैदराबाद इस मैच को जीतने के लिए काफी अच्छी स्थिति में थी, लेकिन मैच का परिणाम नहीं आने के बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए हैं। इस मैच के बाद अब दिल्ली के खाते में 13 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद है।
वहीं, हैदराबाद सात अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई है। सोमवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। हालांकि, बारिश के कारण हैदराबाद की पारी शुरू नहीं हो सकी। इसी के साथ पैट कमिंस की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई जबकि अक्षर पटेल की टीम की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं।
यह भी पढ़ें: आंद्रे रसेल ने सबको चौंकाया, बीच IPL 2025 सीजन में लिया संन्यास का फैसला