SRH vs GT: आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला आज रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला गया। इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने 16.4 ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
गुजरात के बल्लेबाजों का आया तूफान

इस मैच (SRH vs GT) में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित भी हुआ। गुजरात के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन के सामने हैदराबाद की टीम 152 रन ही बना सकी। 153 लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्हें पावरप्ले में ही दो बड़े झटके लगे। गुजरात को पहला झटका मोहम्मद शमी ने दिया। उन्होंने साई सुदर्शन को अपना शिकार बनाया। वह मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद पैट कमिंस ने गुजरात को दूसरा झटका दिया। उन्होंने जोस बटलर को अपना शिकार बनाया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में वाशिंगटन सुंदर ने 29 गेंदों में 49 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 43 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 61 रनों की कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। इस दौरान वे नाबाद रहे। गिल के अलावा इस मैच में शेरफेन रदरफोर्ड भी चमके है। उन्होंने 16 गेंदों में 1 छक्का और 6 चौकों की मदद से 35 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: IPL की कमाई IPL पर ही लुटा रहा है ये खिलाड़ी, हर मैच के बाद उठाता है लाखों का नुकसान
गुजरात के गेंदबाजों के जाल में फंसे हैदराबाद के बल्लेबाज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद (SRH vs GT) की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड महज 8 रन बनाकर आउट हो गए और सिराज ने उन्हें अपना शिकार बनाया। अभिषेक ने 16 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली और वो भी सिराज की गेंद पर आउट हुए। इशान किशन ने 14 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। क्लासेन ने 27 रन की पारी खेली और उन्हें क्लासेन ने बोल्ड कर दिया। साई किशोर ने नितीश को 31 रन पर कैच आउट करवा दिया। सिराज ने अनिकेत को भी 18 रन पर LBW आउट किया और ये उनकी तीसरी सफलता रही।
इसके बाद सिराज ने फिर सिमरजीत को अपना शिकार बनाया और विकेट का चौका पूरा किया। पैट कमिंस ने नाबाद 22 रन की पारी खेली और शमी 6 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात के गेंदबाजों के सामने हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। इस मुकाबले में हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका। सिराज ने गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर को 2-2 सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के चक्कर में घर – बार भूला ये ये खिलाड़ी! शादी के 9 साल बाद भी नहीं बन पाया पिता