Srh Vs Kkr: लगातार मिली 2 हार के बाद बौखलाए पैट कमिंस, दो बड़े बदलाव के बाद करेंगे डिफेन्डिंग चैंपियन Kkr से दो-दो हाथ, तय हुई टीम की प्लेइंग Xi!

SRH vs KKR: आईपीएल 2025 की शुरुआत जितने शानदार तरीके से हुई है, अब कुछ मुकाबले के खत्म होने के बाद आईपीएल की एक टीम इसमें बुरी तरह फ्लॉप होती नजर आ रही है. वैसे तो इस टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं जो मैदान पर कहर मचा सकते हैं. इसके बावजूद भी देखा जाए तो उम्मीद के मुताबिक सभी टीमों का प्रदर्शन नजर नहीं आया है, जहां तीसरे मैच में केकेआर के खिलाफ  एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस अपनी टीम में अहम बदलाव करते नजर आएंगे.

SRH vs KKR: लगातार 2 हार के बाद एक्शन में पैट कमिंस

Srh Vs Kkr

आईपीएल 2025 में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने आक्रामक शुरुआत के बाद लगातार दो मैच में हार का सामना किया है. टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार जीत से शुरुआत जरूर की, जिसमें ईशान किशन ने शतक लगाया लेकिन बाद में टीम फ्लॉप रही. इसके बाद टीम को लखनऊ सुपरजाइंट्स और फिर बाद में दिल्ली कैपिटल ने हराया. 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अब इस टीम को अगला मुकाबला खेलना है, जहां माना जा रहा है कि कमिंस अब बहुत बड़ा एक्शन लेते हुए कुछ खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

बाहर होंगे यह खिलाड़ी

Srh Vs Kkr

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs KKR) को आईपीएल 2025 का अगला मुकाबला खेलना है, उसमें अभिनव मनोहर और नीतीश रेडी पर कार्रवाई की जा सकती है. यह दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे जहां हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और कई खिलाड़ियों ने जल्दी आउट होकर टीम को और भी ज्यादा निराश किया. इन दोनों खिलाड़ियों से अच्छी उम्मीद की गई थी, लेकिन यह दोनों भी जल्दी आउट हो गए. ऐसे में अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से इन्हें बाहर रखा जा सकता है.

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ (SRH vs KKR) एक बार फिर से इस सीजन में वापसी करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद एक बहुत बड़ी चाल चल सकती है और माना जा रहा है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन बेबी जो केरल के घरेलू क्रिकेट के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. वही अधर्व जो की एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है उनके आने से टीम में मजबूती मिलेगी. संभव है कि इन खिलाड़ियों के आने से टीम का संतुलन थोड़ा बेहतर हो सकता है और दोबारा से टीम इस टूर्नामेंट में बनी रहेगी.

SRH vs KKR के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सचिन बेबी, अथर्व तायदे, हेनरिक क्लासेन, हर्षल पटेल, पैट कमिंस, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, अनिकेत वर्मा.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. इस मैच के लिए अभी टीम की आधिकारिक प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: हो गया कन्फर्म! IPL खत्म होते ही 5 दिग्गज खिलाड़ी कहेंगे टूर्नामेंट को अलविदा, फैंस को करेंगे शॉक