SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का मैच नंबर 7 गुरुवार शाम को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। माना जा रहा था कि एसआरएच एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर धमाल मचाती हुई नजर आएगी। मगर पहले लखनऊ के गेंदबाजों और फिर उनके बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए ऑरेंज आर्मी को 5 विकेट से पटखनी दे दी। यह एलएसजी की इस सीजन की पहली जीत है। आइये आपको इस मैच (SRH vs LSG ) की विस्तार से जानकारी देते हैं।
SRH vs LSG: पूरन और मार्श ने जड़ी फिफ्टी

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स के सामने 191 रन का टारगेट सेट किया था। नीली जर्सी वाली टीम के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और एडेन मारक्रम महज 1 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इसके बाद मिचेल मार्श और निकोलस पूरन के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रन की मैच विनिंग साझेदारी हुई।
पूरन ने 26 गेंदों पर 6 छक्कों और इतने ही चौकों के साथ 70 रन जड़ दिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 269.23 रहा। वहीं, मार्श के बल्ले से 31 बॉल में 52 रन निकले।
इनके दोनों के आउट होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत और आयुष बडोनी भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। मगर डेविड मिलर और अब्दुल समद ने क्रमशः 13 (7 गेंद) और 22 (8 गेंद) की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को 23 गेंदे शेष रहते यादगार जीत दिला दी।
हैदराब के लिए सबसे सफल गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस रहे। उन्होंने 2 शिकार किये। उनके अलावा मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा और हर्षल पटेल को भी 1 -1 सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एक दिन में 800 पुश अप लगाता है गुजरात का ये खिलाड़ी, फिटनेस में कोहली से भी है आगे
SRH vs LSG: LSG के गेंदबाजों ने भी दिखाया दम

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीतकर मेजबान हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पारी के तीसरे ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को आउट कर दिया।
इसके बाद ट्रेविस हेड और नितीश कुमार रेड्डी ने अच्छी पार्टनरशिप करते हुए टीम को दबाव से बाहर निकाल दिया। मगर वे भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। हेड ने 28 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की सहायता से 47 रन बनाए, जबकि नितीश ने 28 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया।
इनके अलावा अंकित वर्मा ने अपनी विष्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खिंचा। उन्होंने महज 13 गेंदों पर 5 गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 36 रन जड़ दिए। आखिर में कप्तान पैट कमिंस के कुछ बड़े शॉट्स की मदद से हैदराबाद ने 20 ओवर में 190 रन का अच्छा टोटल खड़ा कर दिया था। हालांकि, लखनऊ सुपर जाइंट्स की दमदार बल्लेबाजी के सामने यह काफी साबित नहीं हुआ।
लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। उनके अलावा आवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव को 1 – 1 सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: IPL मालिकों की बेवकूफी से बर्बाद हो रहा इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, 25 साल की उम्र में कर चुका है कई बड़े कारनामे