30-Year-Old-Batsman-Made-Srh-Bowlers-Go-Crazy-By-Scoring-82-Runs-At-A-Strike-Rate-Of-227

SRH vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 27वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्‍स (SRH vs PBKS) की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। हैदराबाद के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाजों ने आक्रामक रूप दिखाया है। और उनके गेंदबाजों की जमकर धुलाई की है।

इसी कड़ी में हम आपको पंजाब के एक बल्लेबाज की तूफानी पारी के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर 227 के स्ट्राइक रेट 82 रन कूट डाले है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…

इस बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी

Srh Vs Pbks
Srh Vs Pbks

दरअसल हम पंजाब किंग्स के जिस बल्लेबाज की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर है। आपको बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs PBKS) के खिलाफ 30 वर्षीय श्रेयस अय्यर जबरदस्त फॉर्म में नजर आए है। उन्होंने 6 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से सिर्फ 36 गेंदों में 82 रन कूट डाले है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 227 का रहा है। श्रेयस अय्यर ने अपने आईपीएल करियर का 24वां जबकि मौजूदा सीजन का तीसरा अर्द्धशतक ठोका हैं।

यह भी पढ़े: ”हम कोशिश कर रहे थे…”गुजरात टाइटंस को रौंदने के बाद ऋषभ पंत ने जाहिर की खुशी, गेंदबाजों की तारीफ

विस्फोटक अंदाज में कर रहे बल्लेबाजी

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था। जिसके बाद से ही वह जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है। आपको बता दें, इस सीजन के शुरुआत से ही श्रेयस विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने ने अब तक खेले गए 6 मैचों में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 332 रन बना दिए हैं।

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर एक के बाद एक तूफानी पारियां खेल रहे हैं। अब राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs PBKS) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी उन्होंने महज 22 गेंदों में पचासा लगा दिया है और फिर 36 गेंदों में 82 रन की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इस दौरान अय्यर ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 227.78 का रहा।

यह भी पढ़े: लखनऊ से मिली हार के बाद सामने आया शुभमन गिल का बड़ा बयान बोले,’ हां, हम खेल में……’