SRH vs RCB: आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (SRH vs RCB) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। जिसे हैदराबाद ने 42 रन से जीत लिया है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी के सामने 232 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में आरसीबी की टीम 189 रन पर ही ढेर हो गई और यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रन से अपने नाम कर लिया। आइए आपको बता दें, इस मैच के बारे में विस्तार से…….
SRH vs RCB: ईशान किशन की तूफानी पारी

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RCB) की टीम को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। लुंगी एनगिडी ने अभिषेक को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा जिन्होंने 17 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया जो 10 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद हेनरिच क्लासेन और ईशान किशन ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी। इस साझेदारी को सुयश शर्मा ने क्लासेन को आउट कर तोड़ा जिन्होंने 13 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाए। इसके बाद ईशान का साथ देने अनिकेत वर्मा आए और उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की। अनिकेत नौ गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इस मैच में नीतीश कुमार रेड्डी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और चार रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड का शिकार बनें।
शेफर्ड ने फिर अभिनव मनोहर को आउट किया जो 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, ईशान टिके रहे और लगातार बड़े शॉट खेलकर टीम की रन गति को धीमा नहीं पड़ने दिया। ईशान की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से ही सनराइजर्स 230 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही। पैट कमिंस छह गेंदों पर एक छक्के की मदद से 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। वही ईशान किशन 48 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 94 रन बनाकर नाबाद लौटे। आरसीबी की ओर से शेफर्ड ने दो विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर, एनगिडी, सुयश और क्रुणाल को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4……ईशान किशन ने बल्ले से मचाई तबाही, चौके-छक्कों की बरसात कर आरसीबी के गेंदबाजों की लगाई क्लास
SRH vs RCB: आरसीबी के बल्लेबाजों ने टेके घुटने
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RCB) के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को विराट कोहली और फिल साल्ट ने अच्छी शुरुआत दिलाई। कोहली और सॉल्ट की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रन की शानदार साझेदारी की। जिसे हर्ष दुबे ने तोड़ा उन्होंने विराट कोहली को आउट कर आरसीबी को पहला झटका दिया। कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक के करीब थे, लेकिन 25 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए।
कोहली के आउट होने के बाद सॉल्ट ने मोर्चा संभाला। आरसीबी को मयंक अग्रवाल के रूप में दूसरा झटका लगा है। मयंक 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नीतीश रेड्डी ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद क्रीज पर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर नियमित कप्तान रजत पाटीदार उतरे थे। मगर पैट कमिंस ने फिल सॉल्ट को आउट कर आरसीबी को तीसरा झटका दे दिया। सॉल्ट 32 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए।
आरसीबी को रजत पाटीदार के रूप में चौथा झटका लगा है। पाटीदार रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 16 गेंदों पर एक चौके की मदद से 18 रन बनाए। इसके बाद आरसीबी में विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होता गया। ईशान मलिंगा ने टिम डेविड को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को सातवीं सफलता दिलाई। डेविड एक रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली और फिल साल्ट के अलावा की भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया है, जिसके कारण उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए, ईशान मलिंगा को दो सफलता मिली, इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट के हाथों एक-एक सफलता लगी।
यह भी पढ़े: कंफर्म! शुभमन गिल होंगे नए टेस्ट कप्तान, इन 18 खिलाड़ियों को लेकर भरेंगे इंग्लैंड के लिए उड़ान