Sunrisers Hyderabad Defeated Rajasthan Royals By 36 Runs In Qualifier 2.
Sunrisers Hyderabad defeated Rajasthan Royals by 36 runs in Qualifier 2.

SRH vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) का दूसरा क्वालीफायर शुक्रवार को चेपॉक के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला गया, जिसे हैदराबाद ने 36 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इसके जीत के साथ ऑरेंज आर्मी आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच गई है, जहां रविवार को उनका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। दूसरी तरह गुलाबी जर्सी वाली टीम का इस सीजन सफर समाप्त हो चुका है। बहरहाल आइए आपको इस दूसरे क्वालीफायर मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

SRH vs RR: हैदराबाद ने खड़ा किया औसत स्कोर

Srh Vs Rr
Srh Vs Rr

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में 175/9 रन के स्कोर पर रोक भी लिया। हैदराबाद ने इस सीजन जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है, यह स्कोर काफी छोटा लग रहा था। हालांकि, बाद में राजस्थान के लिए पहाड़ जैसा साबित हुआ।

एसआरएच के लिए हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों पर 50 रन, राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंदों पर 37 रन और ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों पर 34 रन बनाए। उनके अलावा शाहबाज अहमद ने 18 और अभिषेक शर्मा ने 12 रन का योगदान दिया। वहीं, राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने 3 – 3 विकेट लिए, जबकि संदीप शर्मा को 2 सफलताएं मिली।

यह भी पढ़ें:  अगर आप भी इंस्टाग्राम पर वायरल करना चाहते हैं अपनी रील, तो आजमाएं ये तरीका, एक रात में बन जाओगे स्टार

SRH vs RR: शर्मनाक रही राजस्थान की बल्लेबाजी

Srh Vs Rr
Srh Vs Rr

हैदराबाद से मिले 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने शर्मनाक बल्लेबाजी की। यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल को छोड़ दें तो किसी भी बल्लेबाज ने जीतने की इच्छाशक्ति ही नहीं दिखाई। टॉम कोहलर (10), कप्तान संजू सैमसन (10), रियान पराग (6), आर अश्विन (0), शिमरॉन हेटमायर (4) और रोवमैन पॉवेल (6) सभी सस्ते में निपट गए। जायसवाल ने 21 गेंदों पर 42 रन, जबकि ध्रुव ने 35 गेंदों पर 56* रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह पूरी टीम 20 ओवर में 139/7 रन बना सकी।

हैदराबाद के लिए शाहबाज अहमद ने 3 और अभिषेक शर्मा ने 2 विकेट झटके। वहीं, कप्तान पैट कमिंस और टी नटराजन को भी 1 – 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें : RCB छोड़ रहे हैं विराट कोहली? अब इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे IPL 2025, दिग्गज ने खुलासा कर करोड़ों फैंस को दिया झटका

"