श्रीलंका (Sri Lanka) टीम के सफेद गेंद क्रिकेट में दिन भले ही खराब चल रहे हों, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आज भी उनका भी उनका बोल बोला है। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया। महज चौकों-छक्कों की बरसात के बीच उन्होंने 624 रनों की अविश्वसनीय साझेदारी कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। विपक्षी गेंदबाजों के लिए यह एक लंबी और थकाने वाली परीक्षा साबित हुई। मैदान पर रन मशीन बने इन बल्लेबाजों ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया।
कोलंबो में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने मचाई तबाही
हम बात कर रहे हैं कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में 27 से 31 जुलाई 2006 तक श्रीलंका (Sri Lanka) और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की। श्रीलंका ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 153 रनों से धूल चटा दी थी।
हालांकि इस मैच की असली कहानी बल्ले से लिखी गई और वो भी श्रीलंका (Sri Lanka) के दो महान बल्लेबाजों, महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के हाथों! इन दोनों ने मैदान में ऐसी दादागिरी दिखाई कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें- क्या कर के मानेगी सोनाक्षी सिन्हा? जहीर इकबाल के लिए बढ़ता ही जा रहा है प्यार, अब इस तरह किया इजहार
जयवर्धने का मास्टरक्लास – 374 रनों की विराट पारी!
महेला जयवर्धने ने इस मुकाबले में जो किया, वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया। उन्होंने 572 गेंदों पर 374 रनों की पारी खेली, जिसमें 43 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल था।
ये न सिर्फ श्रीलंका (Sri Lanka) के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था, बल्कि उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। उनका बल्ला ऐसा चला कि प्रोटियाज गेंदबाज बस पिच पर गेंद डालते रहे और फील्डर्स बाउंड्री के बाहर गेंद उठाते रहे।
अगर जयवर्धने ने आंधी मचाई तो संगकारा ने ठहराव के साथ क्लासिक अंदाज में अपना हुनर दिखाया। उन्होंने 457 गेंदों में 287 रन ठोक डाले, जिसमें 35 चौके शामिल थे। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 624 रनों की साझेदारी कर डाली—जो टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी बनी!
पहली पारी में सिर्फ 169 पर ढेर होने के बाद, जब दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतरी, तो उन्होंने 434 रन बनाए। लेकिन तब तक श्रीलंका (Sri Lanka) अपनी पहली पारी में 756/5 पर पारी घोषित कर चुका था! अंतर इतना विशाल था कि हार निश्चित थी।
यह भी पढ़ें- ‘उन लोगों को कंट्रोल….’ विराट कोहली ने बताई पाकिस्तानी टीम के घटिया प्रदर्शन की वजह
Sri Lanka का धमाका, प्रोटियाज को बड़ा झटका!
श्रीलंका (Sri Lanka) ने इस मुकाबले में सिर्फ जीत दर्ज नहीं की, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में अपनी धाक जमाने का ऐलान कर दिया। जयवर्धने और संगकारा की इस ऐतिहासिक बैटिंग के चर्चे आज भी क्रिकेट प्रेमियों के बीच होते हैं। ये मैच सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि श्रीलंकाई क्रिकेट का स्वर्णिम अध्याय था!
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही संन्यास का ऐलान करने जा रहे हैं ये दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, तैयार कर चुके हैं फेयरवेल स्पीच